scriptवीडियो: इस छोटे से नगर के रेलवे स्टेशन की यादों को रेलवे रखेगा सहेजकर, ये है वजह | Tundla will be a memorable railway station | Patrika News
फिरोजाबाद

वीडियो: इस छोटे से नगर के रेलवे स्टेशन की यादों को रेलवे रखेगा सहेजकर, ये है वजह

– ईस्ट इंडिया कंपनी के समय का है टूंडला रेलवे स्टेशन, कम्युनिटी हॉल के जीर्ण क्षीर्ण होने की होगी जांच।

फिरोजाबादAug 19, 2018 / 06:35 pm

Patrika Desk

DRM pc

DRM pc

फिरोजाबाद। ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा वर्ष 1866 में बनाए गए टूंडला रेलवे स्टेशन की यादों को सहेजकर रखा जाएगा। रविवार को टूंडला स्टेशन आए डीआरएम अमिताभ ने रेल संचालन, रेलवे कॉलोनियों, चिकित्सा, शिक्षा और इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर वार्ता की। डीआरएम ने कहा कि टूंडला नगर भले ही छोटा हो लेकिन यहां का स्टेशन प्रमुख स्टेशनों में से एक है।
यह भी पढ़ें—

वीडियोः रेलवे स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम दृश्य देखकर रह गए हैरान, ये थी वजह

डीआरएम ने की थी वार्ता
रेलवे स्टेशन की यादों को सहेजकर रखे जाने के सवाल पर डीआरएम ने कहा कि इलाहाबाद में एक अभी इस काम को किया गया है। टूंडला के लिए भी किसी पुराने डिब्बे की तलाश की जाएगी, जिसे पहचान के रूप में यहां रखा जा सके। करीब पांच साल पूर्व बने कम्युनिटी हॉल के जर्जर होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी बिल्डिंग जर्जर नहीं होनी चाहिए। इसकी जांच कराई जाएगी और संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें—

गृह क्लेश से तंग विवाहिता ने बच्चों के साथ खुद को कमरे में बंद कर उठाया खौफनाक कदम, देखें वीडियो

रेल कर्मियों की समस्याएं होंगी दूर
रेलवे कॉलोनियों में पानी की व्यवस्था, जर्जर आवासों की मरम्मत और सड़कों की समस्या को दो महीने के अंदर दूर करने का अश्वासन डीआरएम ने दिया। रेलवे अस्पताल में चिकित्सकों की कमी और एनसीआर कॉलेज में शिक्षण कार्य को लेकर उन्होंने सुधार किए जाने की बात कही। कोच लोकेटर, एक्सक्लेटर (स्वचालित सीढिय़ां)शीघ्र बनवाने का आश्वासन भी दिया।
जर्जर इमारतें रखी जाएंगी सहेजकर
रेलवे की जर्जर इमारतों को सहेजकर रखे जाने और उनका प्रयोग करने के लिए डीआरएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर डीटीएम समर्थ गुप्ता, एसीएम सुगंधा सिंह, सीनियर डीईएन अतुल अग्रवाल, स्टेशन मास्टर अमर सिंह, डब्ल्यूएमआई राकेश ग्रोवर, सीनियर डीएमओ डॉ. अविनाश समेत अन्य मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो