scriptसुहागनगरी में तीन अप्रैल को मिला था सबसे पहला कोरोना संक्रमित, उसके बाद बढ़ती चली गई रफ्तार, अब मिली राहत | Corona virus update latest news in firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

सुहागनगरी में तीन अप्रैल को मिला था सबसे पहला कोरोना संक्रमित, उसके बाद बढ़ती चली गई रफ्तार, अब मिली राहत

— अब तक 191 कोरोना संक्रमित छह की मौत, एक्टिव केस रह गए मात्र 15

फिरोजाबादMay 21, 2020 / 10:22 am

arun rawat

corona

corona,corona,corona

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ था। अब सरकारी आंकड़ों के मुताबिक उतनी ही तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे हैं। तीन अप्रैल को फिरोजाबाद में पहला कोरोना संक्रमित केस सामने आया था। तब से लेकर आज तक 191 संक्रमितों की संख्या पहुंच चुकी है। अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। 12 लोग जिले के बाहर संक्रमित पाए गए हैं।
तब्लीगी जमात से आया था वायरस
तीन अप्रैल को शहर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला आया था। तब्लीगी जमात में शामिल होकर दिल्ली से लौटे बिहार के चार जमाती सबसे पहले संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद लगातार संख्या बढ़ती गई। सबसे अधिक संक्रमण के केस चार मई को 18 आए थे। इसके बाद पांच मई को दस केस आए। इसके बाद से शहर में राहत शुरू हो गई। बुधवार को भी एक युवक संक्रमित पाया गया है, जो कि पिछले दिनों संक्रमित हुआ कोविड वार्ड में ड्यूटी करने वाले वार्ड बॉय का भतीजा और कोटला मुहल्ले का रहने वाला है। इसके साथ ही बुधवार को तीन लोग स्वस्थ्य पाए जाने के बाद डिस्चार्ज किए गए।
अब तक हो चुका इतने लोगों का सैंपल
अब तक फिरोजाबाद से 3020 सैम्पल लिए गए थे। जिनमें से 2932 की रिपोर्ट आ चुकी है। कंफर्म केस की संख्या 203 हो गए है, जिनमें से 12 जिले के बाहर संक्रमित पाए गए थे। अब तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या छह है, जिनमें से दो की मौत सैफई और दो की मौत पिछले दिनों आगरा में हुई थी।
लॉक डाउन वाइज बढ़े मरीज—

लॉक डाउन-1
25 मार्च से 14 अप्रैल

संक्रमितों की संख्या- 19

लॉक डाउन-2
15 अप्रैल से तीन मई

संक्रमितों की संख्या- 139
ठीक हुए -40
मौत— दो

लॉक डाउन-3
चार मई से 17 मई
कुल संक्रमित मरीजों की संख्या -187
स्वस्थ हुए -160 मरीज
मौत— चार

लॉक डाउन-4
18 मई से 31 मई

कुल संक्रमितों की संख्या- 191
स्वस्थ हुए -180
कुल मौत— छह

Home / Firozabad / सुहागनगरी में तीन अप्रैल को मिला था सबसे पहला कोरोना संक्रमित, उसके बाद बढ़ती चली गई रफ्तार, अब मिली राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो