scriptक्लिक और लाइक्स के जरिए करोड़ों की ठगी करने वाला चार साल बाद गिरफ्तार | Fake Online company director arrest by firozabad police | Patrika News
फिरोजाबाद

क्लिक और लाइक्स के जरिए करोड़ों की ठगी करने वाला चार साल बाद गिरफ्तार

हजारों करोड़ की ठगी करने वाले को फिरोजाबाद पुलिस नेे पकड़ा, लाइक्स और क्लिक के जरिए फंसाता था लोगों को जाल में

फिरोजाबादAug 08, 2020 / 03:52 pm

arun rawat

fake Director

fake Director

फिरोजाबाद। विभिन्न राज्यों में आॅनलाइन ठगी करने वाले शातिर अपराधी को फिरोजाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह कई फर्जी कंपनियों का डायरेक्टर बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। विभिन्न राज्यों में उसने हजारोें करोड़ रुपए की ठगी की है। पुलिस ने इस घटना का खुलासा किया है।
2017 में दर्ज हुआ था मुकदमा
मामले की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र जलेसर रोड निवासी पवन कुमार ने ठगी करने के मामले में आरोपी पे वे आईटी सॉल्युशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अमित सक्सेना पुत्र विजयवीर सक्सेना निवासी शिवकुटी रानीबाग कॉलोनी धामपुर बिजनौर हाल निवासी सेक्टर 93 नोएडा के विरुद्ध 2017 में फिरोजाबाद के थाना उत्तर में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी।
साइबर सेल ने किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद की साइबर सेल टीम लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। अब जाकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि उक्त आरोपी छह फर्जी कंपनियों का डायरेक्टर बना बैठा था। उसके विरुद्ध 11 मुकदमे हरियाणा, आगरा, बिजनौर, लखनऊ, नोएडा में चल रहे हैं। फिरोजाबाद में उसने 7 लाख 52 हजार 500 रुपए का फर्जीवाड़ा किया था। आरोपी ने पे वे आईटी सोल्युशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सॉल्युशन फर्जी तरीके से वर्ष 2016 में रजिस्टर्ड कराई थी। इसमें वह पहले यूजर से 18 हजार की धनराशि जमा कराता था। एक वर्ष अपने खाते में रखने के साथ यूजर को 350 लाइक और क्लिक मिलने पर 230 रुपए के हिसाब से रिटर्न देता था। दूसरा प्लान 57 हजार का और तीसरा प्लान एक लाख रुपए का था। इसके पास से तीन अलग—अलग बैंकों के डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और 2500 रुपए पुलिस ने बरामद किए हैं।
इन कंपनियों का था डायरेक्टर—
कल्पतरू मीडिया मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड
कलिंगा गोल्ड लोन्स निधि लिमिटेड
वृंदावन सिक्योरिटी लिमिटेड
पे शॉप सर्विस प्राइवेट लिमिटेड
एयू मैनेजमेंट कंस्लटेंट्स प्राइवेट लिमिटेड
देव न्यूज नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड

Home / Firozabad / क्लिक और लाइक्स के जरिए करोड़ों की ठगी करने वाला चार साल बाद गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो