scriptयुवकों से बात करने पर स्क्रैप कारोबारी ने की थी बेटी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा | Father murder his daughter in firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

युवकों से बात करने पर स्क्रैप कारोबारी ने की थी बेटी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

— थाना रसूलपुर क्षेत्र में दो दिन पहले घर के अंदर ही हुई थी कक्षा 11 की छात्रा की हत्या, पिता ने तीन युवकों पर लगाया था आरोप।

फिरोजाबादOct 26, 2020 / 04:05 pm

arun rawat

Murder

पुलिस हिरासत में बेटी की हत्या करने वाला पिता

फिरोजाबाद। नवरात्रि में अष्टमी की आधी रात को घर में घुसकर छात्रा की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश का दिया है। छात्रा की हत्या उसके पिता ने ही की थी। हिरासत में लिए गए तीनों नामजद निर्दोष थे। आरोपित पिता ने भी गुनाह कबूल कर लिया है। शुक्रवार रात लगभग 12 बजे शहर के रसूलपुर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर गली नम्बर दो में रहने वाले बैटरी स्क्रैप कारोबारी अजय खटीक की 17 वर्षीय बेटी ईशु चक की घर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
तीन लोगों पर लगाया था आरोप
आईजी ए सतीश गणेश ने जानकारी देते हुए बताया कि ईशु 11वीं की छात्रा थी और गोली उसके सिर में मारी गयी थी। अजय खटीक ने बैटरी स्क्रैप कारोबारी 25 वर्षीय मनीष चौधरी, सोपाली यादव, गौरव चक व अन्य तीन चार के खिलाफ घर में घुसकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने शुक्रवार देर रात मनीष को हिरासत में ले लिया था। वह घटना में शामिल होने से लगातार इंकार कर रहा था, वहीं सोपाली और गौरव को शनिवार रात हिरासत में लिया। छात्रा के पिता अजय और उसके भाई विजय व पिता के बयानों से पुलिस का शक गहराता गया। एक तरफ पिता ने तीनों पर घर में घुसकर बेटी के सिर में गोली मारकर हत्या के आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि तीनों को तमंचा लिए हुए कमरे से भागते देखा है। वही तीनों खुद को निर्दोष बता रहे हैं। घटना के वक़्त तीनों के मोबाइल की लोकेशन खंगाली जा रही है।
ऐसे की थी हत्या
अजय को बेटी पर शक था कि वह अपने दोस्तों से बात करती है। वह जब भी पूछता तो इनकार कर देती थी। घटना वाली रात ईशु ने अपने दोस्त से दो बार बात की। रात में इसकी जानकारी पर अजय बौखला गया। रात लगभग 11 बजे ईशु अपनी बहन और भाई के साथ कमरे में पढ़ रही थी। अजय ने उसे कमरे में बुलाया और दोस्त से बात करने के बारे में पूछा। उसने इनकार कर दिया। इससे अजय बौखला गया और तमंचे से गोली मार दी। इसी बीच ईशु की मां पहुंच गई और बेटी को सम्हालने की कोशिश की, लेकिन वह हाथों से छूटकर गिर पड़ी और मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके बाद घर में कोहराम मच गया। अजय ने पूरे परिवार को धमकाया। लगभग आधा घंटे बाद घर की गली में दूसरा फायर किया और तीन युवकों पर आरोप लगाने लगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो