scriptअंतरजनपदीय गैंग करता था ये काम, पुलिस ने दबोचे गैंग के पांच सदस्य | Police Arrested Five Crooks From Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

अंतरजनपदीय गैंग करता था ये काम, पुलिस ने दबोचे गैंग के पांच सदस्य

तीन दिन पहले सीसीटीवी कैमरे का काम करने वाले व्यापारी से लूटी थी बाइक और नकदी।

फिरोजाबादMay 19, 2018 / 04:07 pm

अमित शर्मा

Police

अंतरजनपदीय गैंग करता था ये काम, पुलिस ने दबोचे गैंग के पांच सदस्य

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद पुलिस ने अंतरजनपदीय गैंग के पांच आरोपियों को पकड़ेने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे और वह किसी व्यापारी की हत्या करने के लिए आए थे, जिसकी उन्होंने सुपारी ली थी। बदमाशों के मंसूबे पूरे होने से पहले ही पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। इनके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।
तीन टीमों ने पकड़े बदमाश

एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सुपारी लेकर हत्या करने वाला और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के बदमाश किसी व्यापारी की हत्या करने के इरादे से ककरऊ कोठी की ओर जाने वाले हैं। सूचना पर पुलिस की तीन टीमों को बदमाश पकडने के लिए लगाया गया। पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी को रूकने के लिए हाथ दिया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और बचने के लिए दौड लगा दी।
घेराबंदी कर दबोचे पांच बदमाश

पुलिस ने घेराबंदी कर पांच बदमाशों को दबोच लिया जबकि इनके तीन साथी भागने में सफल हो गए। पूछताछ में पकडे गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 15 मई को नारखी क्षेत्र के रजावली में सीसीटीवी कैमरे का काम करने वाले व्यक्ति से एक रेसर बाइक, नगदी और अन्य सामान लूटा था। जिसका मुकदमा थाना नारखी में दर्ज कराया गया है।
ज्वैलर्स की हत्या करने आए थे

पूछताछ में पकडे गए बदमाशों ने बताया कि वह किसी सुनार की हत्या करने आए थे। सुनार को मारने के लिए उन्होंने सुपारी ली है। इससे पहले भी वह सुपारी लेकर कई हत्याएं कर चुके हैं। एसपी सिटी ने बताा कि पकडे गए बदमाशों के पास से मारूति वैन, लूटी गई बाइक, नगदी, तमंचा और कारतूस करामद किए हैं।
ये हैं पकड़े गए आरोपी

एसपी सिटी के मुताबिक पकडे गए आरोपियों के नाम आशु यादव पुत्र समरथ सिंह यादव निवासी भरथना इटावा, टीटू उर्फ शिवम पुत्र पप्पू यादव निवासी आनन्द नगर ककरऊ कोठी, थाना उत्तर फिरोजाबाद, इमरान पुत्र कदीर खान निवासी रसूलपुर फिरोजाबाद, शानू सैफी पुत्र याकूब सैफी निवासी झील की पुलिया जलेसर रोड थाना उत्तर, फिरोजाबाद, संजीव यादव उर्फ दीपक पुत्र भूरी सिंह निवासी गांव जरौली खुर्द थाना टूंडला फिरोजाबाद हैं। जबकि फरार होने वालों में अमान पुत्र याकूब सैफी निवासी झील की पुलिया, पप्पू कश्यप उर्फ विशाल मोहन पुत्र विजय कश्यप निवासी नई आबादी रैहना थाना उत्तर फिरोजाबाद और मुन्ना उर्फ रिजवान पुत्र रियाजुद्दीन निवासी हींग की मंडी के पास थाना मंटोला आगरा हैं।

Home / Firozabad / अंतरजनपदीय गैंग करता था ये काम, पुलिस ने दबोचे गैंग के पांच सदस्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो