scriptVIDEO: व्यापारियों ने हटवाया तिब्बती बाजार, भुखमरी की कगार पर पहुंच गए कपड़ा व्यापारी | Radimed Traders out Tibbat market in tundla firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

VIDEO: व्यापारियों ने हटवाया तिब्बती बाजार, भुखमरी की कगार पर पहुंच गए कपड़ा व्यापारी

— रेडिमेड एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बाजार में छेड़खानी और कपड़ा मार्केट में सुस्ता होने पर उठाया कदम।

फिरोजाबादJan 27, 2020 / 12:34 pm

arun rawat

Tibbat Bajar

Tibbat Bajar

फिरोजाबाद। सर्दी के मौसम में लगने वाले तिब्बत बाजार ने कपड़ा मार्केट में सुस्ता ला दिया। कपड़ा व्यापारी परेशान हो गए। वहीं, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सामने लगने वाले इस बाजार में आए दिन होने वाली छेड़खानी को लेकर एसडीएम टूंडला केपी सिंह तोमर और अधिशासी अधिकारी श्रीचन्द से शिकायत कर इस बाजार को हटवाए जाने की मांग की।
व्यापारियों ने स्वयं ही हटवाया बाजार
रेडिमेड एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बिहारी गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी मौके पर पहुंचे और तिब्बत बाजार को हटवाया। उन्होंने बताया कि बाजार में आए दिन नगर की युवतियों और महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं हो रहीं थीं। वहीं जब से तिब्बत बाजार खुला है तब से कपड़ा दुकानदार मातम मना रहा है। ग्राहक दुकानों पर न जाकर इस बाजार से कपड़े खरीद रहा है जबकि दुकानदार टैक्स जमा करता है और सभी प्रकार के खर्चे वहन करता है। जब आमदनी नहीं होगी तो खर्चे कहां से चलाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो