scriptफिरोजाबाद डेंगू को लेकर रामगोपाल यादव ने किया ट्विट, लिखा अब तक एक हजार की मौत, 40 हजार बीमार | Ramgopal Yadav tweeted about Firozabad Dengue case | Patrika News
फिरोजाबाद

फिरोजाबाद डेंगू को लेकर रामगोपाल यादव ने किया ट्विट, लिखा अब तक एक हजार की मौत, 40 हजार बीमार

— विधानसभा चुनाव से पहले गरमाई यूपी की सियासत, जिले में डिप्टी सीएम और रामगोपाल यादव के ट्विट से मची खलबली।

फिरोजाबादOct 03, 2021 / 03:03 pm

arun rawat

Ramgopal Yadav Tweet

Ramgopal Yadav Tweet

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। रविवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा जिले में थे तो वहीं इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के ट्विट ने खलबली मचा दी। उन्होंने डेंगू के मामलों को लेकर सरकार को घेरने का काम किया। ट्विट में उन्होंने लिखा कि जिले में अब तक डेंगू से एक हजार की मौत हो चुकी है जबकि 40 हजार मरीजों का उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें—

ट्रेन में यात्रियों की टिकट चेक कर जुर्माना वसूल करने वाला टीटीई निकला फर्जी, जीआरपी ने किया मुकदमा दर्ज

कोरोना के बीच आया डेंगू
फिरोजाबाद में कोरोना के बीच डेंगू ने दस्तक दी। जिले में डेंगू का पहला केस 11 अगस्त को सामने आया था जबकि 18 अगस्त को पहली मौत हुई थी। उसके बाद गांव और शहर में लगातार मौत होने का सिलसिला शुरू हो गया था। एक के बाद एक कर लगातार बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाओं की मौत के मामले सामने आते रहे। लगातार केस बढ़ने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी फिरोजाबाद आए लेकिन इसके बाद भी कोई राहत नहीं मिली
यह भी पढ़ें—

भानु की किसान महापंचायत आज: सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रालियों से पहुंचेंगे किसान, डिप्टी सीएम और कृषि मंत्री होंगे शामिल
मुख्यमंत्री ने दी थी दस्तक
सीएम के जाने के बाद प्रमुख सचिव समेत केंद्र और प्रदेश सरकार की टीमों ने जिले में डेरा डाला लेकिन डेंगू के हालातों में सुधार नहीं हुआ। पूरा जिला प्रशासन गांव—गांव पहुंचने लगा। डेंगू को समाप्त करने के लिए अभियान शुरू किए गए। अब तक डेंगू से जिले भर में अब तक 200 से अधिक की मौत हो चुकी है। रविवार को डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। वहीं, सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने ट्विट करते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्विट में लिखा है कि जिले में डेंगू का कहर जारी है। लगभग एक हजार की मौत और करीब 40 हजार से अधिक घरों और अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। दवाओं का अभाव है। मरीज भटकते फिर रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर से कई गुना बड़ा प्रकोप। शीघ्र मदद की जरूरत। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले राजनैतिक दल एक दूसरे को घेरने में जुटे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो