scriptपुलिस ने शार्प शूटर काली को भेजा जेल, मुठभेड़ में किया था गिरफ्तार | Sharp Shooter Kali Rajppot sent to Jail | Patrika News
फिरोजाबाद

पुलिस ने शार्प शूटर काली को भेजा जेल, मुठभेड़ में किया था गिरफ्तार

पुलिस ने पंजाब के रहने वाले कुख्यात शार्प शूटर काली सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

फिरोजाबादJan 19, 2018 / 09:25 pm

मुकेश कुमार

शार्प शूटर काली
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद के भूड़ा नहर पुल के पास पुलिस की मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी रविंद्र उर्फ काली को पुलिस टीम ने पकड़ा था। जिसको लेकर चर्चाएं थीं अगर मुठभेड़ हुई थी तो काली उससे पहले थाने कैसे पहुंच गया। इसको लेकर पुलिस ने शुक्रवार को कहानी साफ की। पुलिस के अनुसार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक गेस्ट हॉउस में कुछ संदिग्ध देखे गए हैं। जिनको पकड़ने पुलिस टीम गयी थी। वहां से कुख्यात अपराधी रविंद्र उर्फ काली को पकड़ लिया गया था और दो स्कोर्पियो, एक 32 बोर रिवाल्वर, एक तमंचा भी बरामद हुआ था। वहीं काली के दो साथी आकाश यादव और गब्बर सिंह यादव फरार हो गए थे।

बाद में उसके साथियों को पकड़ने गई थी पुलिस
जब काली को थाने लाये तभी फिर सूचना मिली कि दोनों भागे बदमाश भूडा नहर पुल के पास हैं। जिस पर पुलिस टीम काली को गाड़ी में बिठाकर उन्हें पकड़ने निकल पड़ी। इस दौरान टीम में एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह , सीओ शिकोहाबाद संजीव रेड्डी, एसएसआई रूपेश वर्मा खुद, एसओजी नीरज प्रभारी की टीम शामिल थे। भूड़ा नहर पर पहुंचते ही दोनों फरार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी घेराबंदी कर फायरिंग शुरू कर दी। इसी बीच काली सिपाही राजवीर सिंह और एसओजी सिपाही नदीम की पकड़ से धक्का देकर भागने लगा, लेकिन सिपाहियों ने जाने नहीं दिया। इसलिए वो भी घायल हो गए। दोनों ओर से फायरिंग चल रही थी। जिसमे काली के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया। एसएसआई रूपेश वर्मा ने काली संग उसके दो साथी आकाश यादव, गब्बर सिंह के खिलाफ तहरीर दी है।

अस्पताल से भेजा जेल
जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कुख्यात अपराधी रविंद्र उर्फ काली को थाना उत्तर और शिकोहाबाद पुलिस उसके ठीक होने पर ट्रॉमा सेंटर से जनपद न्यायालय की ओर लेकर रवाना हो गई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काली कोर्ट पहुंचा। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बता दें कि पंजाब के मोहाली का रहने वाला काली शार्प शूटर है। उस पर लूट, हत्या, रंगदारी समेत कई मामले दर्ज है। काली का संबंध लॉरेंस गैंग से भी बताया जा रहा है।

Home / Firozabad / पुलिस ने शार्प शूटर काली को भेजा जेल, मुठभेड़ में किया था गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो