scriptडेंगू से पीड़ित था पूरा परिवार बन आई थी जान पर, फिर मदद को खड़ा हुआ यह इंसान और इस तरह बचाई जान, पढ़िए ये विशेष रिपोर्ट | The entire family was suffering from dengue | Patrika News
फिरोजाबाद

डेंगू से पीड़ित था पूरा परिवार बन आई थी जान पर, फिर मदद को खड़ा हुआ यह इंसान और इस तरह बचाई जान, पढ़िए ये विशेष रिपोर्ट

— सिरसागंज निवासी एक युवक की प्लेटलेट्स कम होने से परेशान हो गया था पूरा परिवार, एसए ब्लड डोनेट क्लब के सदस्य ने रक्तदान कर बचाई जान।

फिरोजाबादOct 18, 2018 / 09:06 am

अमित शर्मा

Blood Donet

Blood Donet

फिरोजाबाद। रक्तदान महादान है। यह बात एसए ब्लड डोनेट क्लब के एक सदस्य ने साबित करके दिखा दी। डेंगू से पीड़ित परिवार के मुखिया को जब कहीं से भी ब्लड की व्यवस्था नहीं हुई तो उन्हें एसए ब्लड डोनेट क्लब की याद आई और उनकी उम्मीद को न पूरा किया बल्कि परिवार के मुखिया की जान भी बचाई। क्लब के इस प्रयास की सभी ने तहेदिल से बधाई दी।
एमसी अस्पताल में था भर्ती
फ़िरोज़ाबाद जिले में रामलीला मेला कोतवाली इंचार्ज प्रदीप चतुर्वेदी को सिरसागंज निवासी रिषी नामक व्यक्ति का पूरा परिवार डेंगू से पीड़ित मिला। परिवार के मुखिया की प्लेटलेट्स कम होने की वजह से चिकित्सकों ने उन्हें खून चढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने सभी जगह रक्त के लिए भागदौड़ की लेकिन कहीं ब्लड की व्यवस्था नहीं हो सकी।
20 हजार से भी कम थीं प्लेटलेट्स
चौकी इंचार्ज ने एसए ब्लड डोनेट क्लब के अध्यक्ष अमित गुप्ता से इस मामले को लेकर बात की। इस पर उन्होंने क्लब के सदस्य राजू गुप्ता को ब्लड डोनेट करने के लिए राजी किया और कुछ ही देर में रक्तदान कर दिया गया। ब्लड मिलते ही चिकित्सकों ने रिषी ठाकुर को रक्त चढ़ाया और उनकी जान बच गई। चिकित्सकों का कहना था कि यदि उन्हें समय से रक्त नहीं मिलता तो उनकी जान भी जा सकती थी।
परिवारीजनों ने जताया आभार
परिवार के मुखिया की जान बच जाने के बाद परिजनों ने क्लब के सभी सदस्यों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया और निकट भविष्य में किसी प्रकार की मदद का आश्वासन दिया। क्लब के अध्यक्ष अमित गुप्ता का कहना है कि लोगों की जान बचाने और उन्हें समय से ब्लड डोनेट करना ही क्लब का उद्देश्य है। इस मौके पर मीडिया प्रभारी हेमंत गुप्ता, एसआई हरदेव सिंह, सत्यम अग्रवाल, प्रबल प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Home / Firozabad / डेंगू से पीड़ित था पूरा परिवार बन आई थी जान पर, फिर मदद को खड़ा हुआ यह इंसान और इस तरह बचाई जान, पढ़िए ये विशेष रिपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो