scriptVIDEO आॅटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, किया ये बड़ा काम | Autocorrect presented the honesty of mishra, jewelry and rupees back | Patrika News
फिरोजाबाद

VIDEO आॅटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, किया ये बड़ा काम

— आॅटो में बैग भूल गई थी महिला, आॅटो चालक ने किया पुलिस के सुपुर्द, आॅटो में थे सोने की अंगूठी, चांदी की पाजेब, कपड़े और 15 हजार 800 रुपए।

फिरोजाबादAug 26, 2018 / 06:02 pm

अमित शर्मा

Bag

Bag

फिरोजाबाद। थोड़े से लालच में ईमान बेचने वालों को इस आॅटो चालक से सीखना चाहिए। आॅटो में बैग भूल गई महिला यात्री के बैग को आॅटो चालक ने बैग वापस कर दिया। बैग में सोने, चांदी के आभूषण और हजारों की नगदी रखी हुई थी। पुलिस ने बैग को महिला के सुपुर्द कर दिया। आॅटो चालक की ईमानदारी की सभी ने तालियां बजाकर सराहना की।
यह भी पढ़ें—

VIDEO रक्षाबंधन मनाने जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल

बेटे के यहां आई थी महिला
गांधीपुरम् कालोनी निवासी रामेश्वर सिंह पुत्र मुरलीधर सिंह ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। रविवार को वह स्टेशन रोड़ पर ऑटो चला रहा था। तभी ऑटो में सुभाष चौराहे से एक महिला गणेश नगर कालोनी जाने के लिए सवार हुई। बैग ऑटो में छोड़ महिला उतरकर चली गई। चालक की नजर जब बैग पर गई तो उसने महिला की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
यह भी पढ़ें—

VIDEO कलाई में राखी बंधने से पहले ही ट्यूबवैल पर सो रहे वृद्ध की गला रेतकर हत्या

बैग में रखा था सामान
बैग खोलकर देखा तो उसमें 15800/-रुपये, एक सोने की अंगूठी, दो जोड़ी चांदी की पायल, साड़ी, मेवा व अन्य सामान रखा हुआ था। चालक बैग को लेकर पुलिस के पास पहुंचा और उसे इंस्पेक्टर बीडी पांडेय के सुपुर्द कर दिया। करीब दो घंटे बाद पीड़िता मुन्नी देवी पत्नी विजय सिंह निवासी छारबाग थाना लाइनपार, फीरोजाबाद बदहवास हालत में रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली पहुंची। महिला गणेश नगर में अपने पुत्र के घर आई थी। पुलिस ने सामान की पहचान पूछ बैग वापस लौटा दिया। बैग को पाकर महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इंस्पेक्टर बीडी पांडे ने आॅटो चालक के कार्य की सराहना करते हुए बैग महिला को वापस कर दिया।

Home / Firozabad / VIDEO आॅटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, किया ये बड़ा काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो