scriptबिना जांच के कोरोना बताने वाले डॉक्टर की पिटाई, अस्पताल में भर्ती | Villagers beat doctor in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

बिना जांच के कोरोना बताने वाले डॉक्टर की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

— थाना शिकोहाबाद क्षेत्र का मामला, डॉक्टर ने दी लूट की तहरीर।

फिरोजाबादMay 26, 2021 / 04:00 pm

arun rawat

doctor

अस्पताल में घायल डॉक्टर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। सर्दी, जुकाम और खांसी के नाम पर लोगों को कोरोना बताकर ठगी करने वाले डॉक्टर की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। ग्रामीणों की पिटाई से घायल डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने मारपीट करने वालों के विरुद्ध लूट की तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें—

शासनादेश के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन, जलाई प्रतियां

यह था मामला
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नगला बाग निवासी डॉ. राकेश गांव में ही प्रक्टिस करते हैं। नगला जवाहर में किसी ग्रामीण ने उन्हें फोन कर पिता को सर्दी, जुकाम और खांसी होने की बात कहते हुए घर बुलाया। परिजनों के मुताबिक डॉक्टर ने बीमारी पूछने के बाद उनकी जांच की और बिना कोरोना जांच के ही वृद्ध को कोरोना संक्रमित घोषित कर दिया। तभी गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। लोगों से जान बचाकर डॉक्टर शिकोहाबाद थाने पहुंच गया। जहां उसने परिजनों पर उपकरण छींनने और मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
गांव पहुंची पुलिस
मामले की जांच के लिए पुलिस गांव पहुंची जहां ग्रामीणों ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर ग्रामीणों को कोरोना का भय दिखाकर उनसे पैसे ऐंठता है। पैसे न देने पर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देकर 14 दिन के लिए आइसोलेट करने की कहता है। गांव में मरीज देखते समय डॉक्टर ने ऐसा ही किया। मरीज को कोरोना बता दिया। इस मामले में इंस्पेक्टर शिकोहाबाद पीके मलिक का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। वहीं, सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ का कहना है कि ऐसे झोलाछाप डॉक्टर जो कोरोना को लेकर भय का माहौल पैदा कर रहे हैं। उनके विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News/ Firozabad / बिना जांच के कोरोना बताने वाले डॉक्टर की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो