scriptवीडियो: योगी सरकार से क्यों खफा हो रहे व्यापारी, आगे क्या उठाने जा रहे कदम, पढ़िए पत्रिका की ये स्पेशल रिपोर्ट | Now the dealer will close India | Patrika News
फिरोजाबाद

वीडियो: योगी सरकार से क्यों खफा हो रहे व्यापारी, आगे क्या उठाने जा रहे कदम, पढ़िए पत्रिका की ये स्पेशल रिपोर्ट

— जीएसटी, एफडीआई, आॅनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में 28 सिंतबर को व्यापारी कराएंगे भारत बंद।

फिरोजाबादSep 26, 2018 / 09:12 am

अमित शर्मा

Vyapari

Vyapari

फिरोजाबाद। कभी महंगाई के विरोध में तो कभी आरक्षण के विरोध में और कभी एससी—एसटी के विरोध में लोग सड़कों पर उतरते आए हैं। अब व्यापारी वर्ग भी योगी सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरने को तैयार है। जीएसटी, एफडीआई और आॅनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में व्यापारी 28 सितंबर को भारत बंद करने को एकजुट होंगे। 27 सितंबर को व्यापारी जुलूस निकालकर बाजार बंद की अपील करेंगे।
यह भी पढ़ें—

आज का राशिफलः इन तीन राशि के जातकों के लिए लाभ ही लाभ, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

जीएसटी में हैं तमाम खामियां
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा कि व्यापारियों का इस सरकार में उत्पीड़न किया जा रहा है। व्यापारियों की समस्याओंं को कोई हल करने वाला नहीं है। जिलाध्यक्ष अनिल मैनेजर ने कहा कि जीएसटी लागू हुए एक साल से अधिक समय बीत चुका है, परंतु आज भी उसमें तमाम खामियां हैं। उप्र में मंडी शुल्क समाप्त करने, हर माह रिफंड की व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं को लेकर 28 सिंतबर को भारत बंद किया जाएगा। दवा व्यापारियों ने भी बंद का समर्थन किया है।
यह भी पढ़ें—

वीडियोे: इस जिले में दौड़ रही स्वच्छता एक्सप्रेस, जानिए क्या है पूरा मामला

करेंगे जागरण अभियान
जिला महामंत्री मनोज गुप्ता ने कहा कि बाजार बंद को सफल बनाने के लिए पूरे जनपद में दौरा कर व्यापारियों को जागरूक किया जा रहा है। 27 सितंबर को दोपहर तीन बजे रामलीला चौराहे पर व्यापारी जागरण अभियान के तहत रैली निकाली जाएगी। रैली कोटला रोड, शिवाजी मार्ग, सेंट्रल टाकीज, सदर बाजार से इमामबाड़ा तक जाएगी। व्यापारियों से प्रार्थना करेंगे कि भारत बंद को सफल बनाएं। वार्ता में हरीशंकर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, मानसिंह राठौर, अभिषेक जैन, सुनील गुप्ता, पवन दीक्षित आरिफ कुरैशी शामिल थे।

Hindi News/ Firozabad / वीडियो: योगी सरकार से क्यों खफा हो रहे व्यापारी, आगे क्या उठाने जा रहे कदम, पढ़िए पत्रिका की ये स्पेशल रिपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो