फुटबॉल

FIFA 2022: पहली बार तीन एशियन देशों ने प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, देखें मैच टाइमिंग और पूरा शेड्यूल

FIFA 2022: फीफा वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों का दौर शुरू होने वाला है। प्री-क्वार्टर फाइनल में 16 टीमों ने जगह बनाई है जिसमें ब्राजील, पुर्तगाल और अर्जेंटीना का नाम भी शामिल है। पहले राउंड में कई उलटफेर देखने को मिले हैं। जर्मनी और वर्ल्ड नंबर-2 बेल्जियम बाहर हो गए हैं। वहीं पहली बार तीन एशियन ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।

नई दिल्लीDec 03, 2022 / 03:48 pm

Siddharth Rai

fifa world cup 2022 Round of 16 schedule: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप-स्टेज मुक़ाबले खत्म हो गए हैं। इस साल इस टूर्नामेंट में कई सारे उलटफेर देखने को मिले। जहां एक तरफ गत विजेता फ्रांस का प्रदर्शन शानदार रहा। वहीं दूसरी तरफ चार बार की चैम्पियन जर्मनी और वर्ल्ड नंबर-2 बेल्जियम जैसी टीमें सुपर-16 में जगह नहीं बना पाई और पहले राउंड में ही बाहर हो गईं।

प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए सबसे पहले फ्रांस ने क्वालिफाई किया था। उनके अलावा ब्राजील, पुर्तगाल, नीदरलैंड, सेनेगल, यूएसए, इंग्लैंड, अर्जेंटीना, पोलैंड, स्विट्जरलैंड, क्रोएशिया, जापान, मोरक्को, स्पेन, साउथ कोरिया और ऑस्ट्रेलिया ने जगह बनाई है। राउंड ऑफ 16 का पहला मुक़ाबला आज यानि 3 दिसम्बर को नीदरलैंड और यूएसए के बीच खेला जाएगा।

ग्रुपग्रुप से क्वालीफाई करने वाली पहली टीम ग्रुप से क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम
नीदरलैंडसेनेगल
बीइंगलैंडअमेरीका
सीअर्जेंटीनापोलैंड
डीफ्रांसऑस्ट्रेलिया
जापानस्पेन
एफ़मोरक्कोक्रोएशिया
जीब्राज़िलस्विट्ज़रलैंड
एचपुर्तगालदक्षिण कोरिया


टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार एशियन से तीन टीमों ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। इन तीन टीमों में जापान, साउथ कोरिया और ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल है। यूएसए ने भी चौंकाते हुए नॉकआउट राउंड में जगह बनाई है। सऊदी अरब ने ग्रुप स्टेज में विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर किया और अपने शुरुआती मैच में लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना को धूल चटाई। इसके बावजूद सऊदी अरब अगले राउंड में नहीं पहुंच पाया क्योंकि उसने लगातार दो मुकाबले गंवाए।


राउंड ऑफ 16 का शेड्यूल इस प्रकार है-

तारीखमैचसमय
3 दिसंबरनीदरलैंड vs यूएसए8.30 PM
4 दिसंबरअर्जेंटीना vs ऑस्ट्रेलिया00.30 AM
4 दिसंबरफ्रांस vs पोलैंड8.30 PM
5 दिसंबरइंग्लैंड vs सेनेगल00.30 AM
5 दिसंबरजापान vs क्रोएशिया8.30 PM
6 दिसंबरब्राजील vs दक्षिण कोरिया00.30 AM
6 दिसंबरमोरक्को vs स्पेन8.30 PM
7 दिसंबरपुर्तगाल vs स्विट्जरलैंड00.30 AM
FIFA world cup 2022: किस चैनल पर होगी राउंड ऑफ 16 मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग
भारतीय फैंस फुटबॉल वर्ल्ड कप टीवी पर लुत्फ स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD पर उठा सकते हैं। वहीं वर्ल्ड कप के सभी मैचों को ऑनलाइन देखने के लिए आप जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

संबंधित विषय:

Home / Sports / Football News / FIFA 2022: पहली बार तीन एशियन देशों ने प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, देखें मैच टाइमिंग और पूरा शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.