Fifa world cup 2022: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जेंटीना की सरकार वर्ल्ड कप में मिली कामयाबी को देखते हुए लियोनेल मेसी की तस्वीर बैंक नोट पर छपवाने का प्लान बना रही है। अगर ऐसा होता है तो मेसी देश की करेंसी में छपने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
इन दिनों दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म के हालिया रिलीज गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर विवाद हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने फीफा को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरीं। इस बीच अदाकारा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो 'रसोड़े में कौन था' फेम यशराज मुखाटे ने बनाया है। यशराज मुखाटे ने दीपिका के एक डायलॉग पर नया वीडियो बनाया है।
फ्रांस के स्टार फुटबॉलर करीम बेंजेमा ने वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम की हार के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कह दिया है। बता दें कि करीम बेजेंमा ने फ्रांस के लिए 97 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 37 गोल किए हैं। बेंजेमा इस वर्ल्ड कप में भी फ्रांस की टीम का हिस्सा थे, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले चोटिल होकर वह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे।
अर्जेंटीना की जीत पर दिग्गज ने लिखा, 'फुटबॉल ने आज फिर अपनी कहानी दिलचस्प तरीके से बयां की। मेसी ने अपना पहला विश्वकप जीता, जिसके वह पूरे हकदार थे। मेरे प्रिय मित्र एम्बापे ने फाइनल में गोल किए। हमारे खेल के भविष्य के लिए यह शानदार प्रदर्शन देखना किसी उपहार से कम नहीं था।"
फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का क्रेज हर किसी में देखने को मिला। आम जनता से लेकर सेलेब्स तक ने जमकर इसका आनंद लिया। इस बीच आलिया और रणबीर को FIFA वर्ल्ड कप देखने के लिए लव रंजन के घर पर देखा गया।
FIFA 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में इस साल बहुत कुछ देखने को मिला। एक तरफ जहां कई विवाद हुए वहीं कुछ टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उलटफेर किए और बड़ी टीमों को टूर्नामेंट से हरा दिया।
FIFA World Cup 2022 : फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल के दौरान 25 वर्षों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि गूगल ने सर्वाधिक ट्रैफिक दर्ज किया है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने खुद इस संबंध में सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि फीफा वर्ल्ड कप के सर्च ने 25 साल में सबसे ज्यादा ट्रैफिक दर्ज किया है।
Shah Rukh Khan FIFA World Cup 2022: शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'पठान' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर हाल में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए FIFA वर्ल्ड कप 2022 के इवेंट में पहुंचे। जहां उन्होंने अपने अंदाज में ऑर्गेनाइजर के साथ काफी मस्ती की। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्टर अपनी फिल्मों के नाम पर कैटरिंग बिजनेस खोलने की बात कर रहे हैं। उनका ये वीडियो उनके फैन पेज ने शेयर किया है। वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल अर्जेंटीना ने जीत लिया है। 38 साल बाद अर्जेंटीना ने विश्वकप अपने नाम किया। लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) का सपना पूरा हुआ। जहां पूरी दुनिया जश्न में डूबी हुई हैं वहीं अब अक्षय कुमार की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है।
FIFA 2022: फ़ाइनल मुक़ाबले में अर्जेटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ अर्जेटीना ने यूरोपियाई देशों का वर्ल्ड कप में दबदबा खत्म कर दिया। पिछले 20 साल में यह पहली बार है जब यूरोपियाई देश के अलावा कोई अन्य टीम चैम्पियन बनी है।