वेन रूनी पर चढ़ा डीडीएलजे का खुमार, शाहरुख खान ने सिखाया ऑइकोनिक पोज
शाहरुख खान फीफा वर्ल्ड कप 2022 देखने के लिए कतर पहुंचे। एक्टर ने फीफा वर्ल्ड कप में अपनी फिल्म पठान को प्रमोट किया। इस दौरान उन्होंने फुटबॉलर वेन रूनी को अपना आईकॉनिक स्टेप भी सिखाया। पैनल कंवर्शेन के दौरान वेनी ने एक्टर से पूछा कि पठान कौन है? एक्टर ने इसका भी काफी मजेदार जवाब दिया।