नई दिल्लीPublished: Nov 21, 2023 02:53:37 pm
Siddharth Rai
क्वालीफायर के पहले मैच में भारत ने कुवैत को 1-0 से हराया था ऐसे में टीम के हौसले बुलंद है। यह मैच घरेलू मैदान में है ऐसे में भारतीय टीम मेहमानों को कड़ी टक्कर देगी। भारत ने चार साल पहले 2022 फीफा वर्ल्ड कप के लिए 2019 में खेले गए दूसरे दौर के क्वालिफायर में कतर के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ मैच खेला था।
India vs Qatar FIFA World Cup 2026 AFC qualifiers match: भारतीय फुटबॉल टीम के लिए आज बड़ा दिन है। 2026 फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर के पहले मैच में कुवैत को 1-0 से हराने के बाद अब टीम कतर के खिलाफ मैदान में उतरेगी। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में टीम को हर हाल में जीतना होगा। ग्रुप ए में भारत के सामने यह सबसे कठिन चुनौती है।