भारतीय महिला फुटबॉल टीम सर्बिया, रूस और यूक्रेन के खिलाफ खेलेगी मुकाबले
भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम तुर्की (turkey) की यात्रा करेगी। जहां वह इस महीने सर्बिया, रूस और यूक्रेन के खिलाफ मुकाबले खेलेगी। भारतीय महिला फुटबॉल टीम (Indian womens Football Team) का कोरोना के कारण लॉकडाउन के बाद यह पहला विदेशी दौरा है....

नई दिल्ली। भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम तुर्की (turkey) की यात्रा करेगी। जहां वह इस महीने सर्बिया, रूस और यूक्रेन के खिलाफ मुकाबले खेलेगी। भारतीय महिला फुटबॉल टीम (Indian womens Football Team) का कोरोना के कारण लॉकडाउन के बाद यह पहला विदेशी दौरा है। टीम का सर्बिया के साथ 17 फरवरी, रूस के साथ 19 फरवरी और यूक्रेन के साथ 23 फरवरी को मुकाबला होगा।
महिला फुटबॉल टीम पिछले दो महीने से गोवा में तैयारी कर रही थी। टीम की कोच मयमोल रॉकी (Maymol Rocky) ने कहा, ‘हमारी टीम में युवा और अच्छी प्रतिभा के खिलाड़ी हैं। खिलाड़ी अपने के साबित करने के लिए उत्सुक हैं। यह उनके लिए अच्छा अनुभव रहेगा। यूरोपियन टीमों के खिलाफ खेलना आसान नहीं होता लेकिन टीम इस चुनौती के लिए तैयार है।'
Video : वसीम जाफर ने कहा- मौलवियों के कारण टूटा था बायो-बबल
भारतीय महिला टीम इस प्रकार हैः-
गोलकीपर : मैबम लिथोइनगाम्बी देवी, सौम्या नारायणसामी
डिफेंडर : लोइतोंगबाम आशालता देवी, नगांगबाम स्वीटी देवी, रितू रानी, सोरोखाईबाम रंजना चानू, वांगखेम लिंथोइंगाम्बी देवी, कृतिना देवी थोउनाओजाम
दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, इस स्टार खिलाड़ी के खेलने पर संदेह
मिडफील्डर : मनीषा, संगीता बासफोर, सुमित्रा कमराज, प्यारी जाक्सा
फॉरवर्ड : अंजू तमांग, इंदुमति कथिरेसन, सौम्या गुगुलोथ, दांगमेई ग्रेस, करिश्मा पुरुषोत्तम शिरवोइकर, संधिया रंगनाथन, हिगरुजाम दया देवी, सुमति कुमारी।
भारत के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, जानिए किसकी हुई वापसी, किसका कटा पत्ता
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Football News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi