scriptAirtel अपने यूजर्स को दे रहा 1000GB बोनस डाटा, ऐसे उठाएं फायदा | Airtel offer 1000GB bonus data to broadband users | Patrika News
गैजेट

Airtel अपने यूजर्स को दे रहा 1000GB बोनस डाटा, ऐसे उठाएं फायदा

Airtel के ब्रॉडबैंड प्लान की शुरुआत 499 रुपये से होती है। लेकिन इस ऑफर का फायदा उन ही यूजर्स को मिलेगा जो 799 रुपये या उससे ज्यादा की कीमत का प्लान सब्सक्राइब किया हुआ है।

नई दिल्लीFeb 19, 2019 / 10:21 am

Vishal Upadhayay

airtel

Airtel अपने यूजर्स को दे रहा 1000GB बोनस डाटा, ऐसे उठाएं फायदा

नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी airtel अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स को बोनस डेटा दे रही है। कंपनी के ब्रॉडबैंड प्लान की शुरुआत 499 रुपये से होती है। लेकिन इस ऑफर का फायदा उन ही यूजर्स को मिलेगा जो 799 रुपये या उससे ज्यादा की कीमत का प्लान सब्सक्राइब किया हुआ है। इस प्लान की वैधता 1 महीने की है, जिसमें अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग का फायदा मिल रहा है। इसके अलावा 100 जीबी डाटा दिया जा रहा है। अब इस प्लान के यूजर्स को 500 जीबी बोनस डाटा मिलेगा।
यह भी पढ़ें

23 फरवरी को भारत में Huawei mate 20 Pro की सेल, 3,999 रुपये का चार्जर मिलेगा फ्री

Airtel ब्रॉडबैंड प्लान्स ऑफर

अगर आपने 999 रुपये का प्लान सब्सक्राइब कर रखा है तो आपको 1000 जीबी डाटा बोनस डाटा का फायदा मिलेगा। इसके अलावा 1,299 रुपये वाले प्लान के यूजर्स को भी 1000 जीबी बोनस डाटा का लाभ मिल रहा है। आपको याद दिला दें कंपनी ने हाल में ही अपने एनुअल और सेमी एनुअल प्लान में डिस्काउंट ऑफर किया साथ। साथ ही एयरटेल ने अपने कई प्लान्स से FUP लिमिट भी खत्म कर दिया है।
यह भी पढ़ें

Vivo V15 Pro स्मार्टफोन की तस्वीरें लॉन्च से पहले हुई लीक, इसमें होगा 48MP रियर और 32MP सेल्फी कैमरा

Airtel 100 और500 रुपये प्लान

हाल ही में Airtel ने अपने 100 रुपये और 500 रुपये वाले प्लान को फिर से लॉन्च किया है। इसमें 100 रुपये वाले पैक की वैधता 28 दिनों की है और इसमें 81.75 का टॉकटाइम मिलेगा। वहीं, 500 रुपये वाले प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है और इसमें 420.73 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। हालांकि वैधता समाप्त हो जाने के बाद यूजर्स को आउटगोइंग कॉलिंग का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन इनकमिंग कॉल का लाभ लाइफटाइम मिलता रहेगा। हालांकि इन दोनों प्लान में यूजर्स को डाटा कि सुविधा नहीं दी गई है।

Home / Gadgets / Airtel अपने यूजर्स को दे रहा 1000GB बोनस डाटा, ऐसे उठाएं फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो