scriptApple iphone 15 series Top 5 Big changes All you need to know | AppleEvent: 5 बड़े बदलावों के साथ Apple iphone 15 series हुई लॉन्च, खरीदने से पहले जरूर जानिये | Patrika News

AppleEvent: 5 बड़े बदलावों के साथ Apple iphone 15 series हुई लॉन्च, खरीदने से पहले जरूर जानिये

Published: Sep 13, 2023 10:34:43 am

Submitted by:

Bani Kalra

यहां हम आपको आईफोन 15 सीरीज के 5 बड़े बदलावों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है।

apple_15_launch.jpg
Apple iPhone 15

Apple iphone 15 series: एपल ने अपनी नई आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने चार फोन पेश किये हैं, जिनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Plus शमिल हैं। आईफोन 15 सीरीज में पहली बार टाइप-सी पोर्ट शामिल किया गया है और वायरलेस कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट मिलेगा। अब अगर आप इस सीरीज के किये भी फ़ोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको आईफोन 15 सीरीज के 5 बड़े बदलावों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.