scriptBSNL के इस प्लान पर मिल रहा 100 रुपये का डिस्काउंट, ऐसे उठाएं फायदा | bsnl give 100rs discount offer on 899rs prepaid plan | Patrika News
गैजेट

BSNL के इस प्लान पर मिल रहा 100 रुपये का डिस्काउंट, ऐसे उठाएं फायदा

BSNL के 899 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर मिल रहा डिस्काउंट
कंपनी का यह ऑफर प्रमोशनल पीरियड के तहत दिया जा रहा है
यहां जानें 899 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में क्या मिल रही सुविधा

नई दिल्लीSep 19, 2019 / 02:06 pm

Vishal Upadhayay

bsnlon.jpg

नई दिल्ली: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ( BSNL ) पिछले कुछ महीनों से अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई ऑफर्स ला रही है। इसी कड़ी में कंपनी एक शानदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने 899 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर 100 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy M30s भारत में 48MP रियर कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें अन्य फीचर्स

ऐसे उठाएं डिस्काउंट का फायदा

कंपनी का यह ऑफर प्रमोशनल पीरियड के तहत दिया जा रहा है। इसका मतलब यह है कि ग्राहक इस ऑफर का फायदा लिमिटेड पीरियड तक ही उठा सकते हैं। कंपनी की माने तो यह ऑफर 17 सितंबर से लेकर23 सितंबर 2019 तक वैलिड रहेगा। इस दौरान अगर आप 899 रुपये वाले प्रीपेड प्लान का रिचार्ज कराते हैं तो आपको यह प्लान 100 रुपये डिस्काउंट के साथ 799 रुपये का पड़ेगा। हालांकि कंपनी के इस ऑफर का लाभ सिर्फ तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के ग्राहक ही उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Xiaomi Mi 9 Lite ट्रिपल रियर कैमरा और 4030mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

BSNL 899 रुपये प्लान

इस प्लान में मिलने वाले सुविधाओं की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 180 दिनों की है। इस वैधता के दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डाटा और 50 एसएमएस का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें

Apple iPhone 11 सीरीज 20 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए होगा उपलब्ध, Flipkart पर हुई लिस्टिंग

BSNL 1,999 रुपये प्लान

इसी महीने कंपनी ने 1,999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है। इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 33 जीबी डाटा और 100 Mbps तक की स्पीड मिलेगी। इसके बाद स्पीड 4 Mbps हो जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा।

Home / Gadgets / BSNL के इस प्लान पर मिल रहा 100 रुपये का डिस्काउंट, ऐसे उठाएं फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो