scriptHuawei ने स्मार्टवॉच और ईयरफोन किया लॉन्च, यहां जानें सबकुछ | Huawei launched smartwatch and freelace earbuds | Patrika News
गैजेट

Huawei ने स्मार्टवॉच और ईयरफोन किया लॉन्च, यहां जानें सबकुछ

Huawei ने P30 औरP30 Pro के अलावा कुछ और प्रोडक्ट्स भी किए पेश
Huawei ने Watch GT Active और GT Elegant किया लॉन्च
Freelance वायरलेस ईयरफोन में बेहतर साउंड और कॉल क्वालिटी है

नई दिल्लीMar 27, 2019 / 04:30 pm

Vishal Upadhayay

watch

Huawei ने स्मार्टवॉच और ईयरफोन किया लॉन्च, यहां जानें सबकुछ

नई दिल्ली: Huawei ने पेरिस में हुए इवेंट में अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन P30 औरP30 Pro के साथ दो और प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इनमें वायरसेल ईयरफोन और स्मार्टवॉच शामिल हैं। कंपनी ने स्मार्टवॉच के दो वेरिएंट Watch GT Active और Watch GT Elegant को पेश किया है। आइए जानते हैं हुआवई के इन डिवाइस के फीचर्स के बारे में…
यह भी पढ़ें

Redmi Note 7 और Note 7 Pro आज होंगे बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स

Freelance वायरलेस ईयरफोन फीचर्स

सबसे पहले बात करते हैं नए Freelance वायरलेस ईयरफोन कि। इसमें 9.22mm का ड्राइवर यूनिट दिया गया है। कंपनी की माने तो यूजर्स को इस ईयरफोन में बेहतर साउंड क्वालिटी और कॉल क्वालिटी मिलेगी। इसके लिए इसे एक ख़ास डुअल कैविटी डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसकी वजह से ईयरफोन हवा के दौरान भी बेहतर काम करेगा। ग्राहक इसे चार कलर ऑप्शन ग्रेफाइट ब्लैक, अंबर सनराइज, एमराल्ड ग्रीन और मूनलाइट सिल्वर में खरीद सकते हैं। इसे बिक्री के लिए 11 अप्रैल से उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें

BSNL ने IPL 2019 के लिए लॉन्च किए दो प्रीपेड प्लान, यूजर्स को कॉलिंग, डाटा और SMS के अलावा मिलेगी ये ख़ास सुविधा

Watch GT Active और GT Elegant फीचर्स

Watch GT Active में 1.39 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन (454 x 454) पिक्सल का है। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में रियल टाइम एक्टिविटी, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Watch GT Active ऑरेंज और डार्क ग्रीन कलर ऑप्शन में मिलेगा। दूसरी तरफ Watch GT Elegant की बात करें तो इसमें 1.2-इंच का AMOLED HD कलर टचस्क्रीन दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन (390 x 390) पिक्सल का है। ग्राहक इसे मैजिक पर्ल वाइट और मैजिक ब्लैक पर्ल कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Home / Gadgets / Huawei ने स्मार्टवॉच और ईयरफोन किया लॉन्च, यहां जानें सबकुछ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो