गैजेट

Apple और Qualcomm के साझेदारी के बाद 5G स्मार्टफोन कारोबार से बाहर निकला Intel

5G स्मार्टफोन कारोबार से बाहर निकला Intel
5G गेम में अपना योगदान देता रहेगा Intel
Apple के अगले iPhone के लिए 5G चिप पर काम करेगा Qualcomm

 

Apr 17, 2019 / 02:22 pm

Vishal Upadhayay

Apple और Qualcomm के साझेदारी के बाद 5G स्मार्टफोन कारोबार से बाहर निकला Intel

नई दिल्ली: अमेरिका की दिग्गज कंपनी Apple के डिवाइस को तैयार करने में intel और Qualcomm का बड़ा योगदान रहा है। रिपोर्ट की माने तो Apple ने चिप मेकर कंपनी Qualcomm के साथ मिल कर 5G स्मार्टफोन मॉडल के लिए साझेदारी कि है। इसके तुरंत बाद Intel ने 5G स्मार्टफोन मॉडल से बाहर निकलने की घोषणा कर दी है। हालांकि कंपनी ने यह जानकारी दी है कि वह पीसी और अन्य आईओटी डिवाइस के लिए 5G गेम में अपना योगदान देती रहेगी।
यह भी पढ़ें

सोलर एनर्जी पर चलता है ये AC, पूरे दिन चलाने पर भी नहीं आएगा बिजली का बिल

Intel ने अपने एक ब्यान में कहा है कि वह अपने 5G नेटवर्क के लिए 4G और5G पीसी के लिए काम करता रहेगा। कंपनी के सीईओ बॉब स्वान ने कहा, “हम 5 जी और नेटवर्क के ‘क्लाउडिफिकेशन’ में अवसर को लेकर बहुत उत्साहित हैं, लेकिन स्मार्टफोन मॉडेम के कारोबार में यह साफ हो गया है कि हम इसमें अपना कोई काम नहीं करेंगे।”
यह भी पढ़ें

Nokia के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, 3,360 रुपये वाले Earphone को मुफ्त में पाने का मौका

हाल ही में ख़बर आई थी कि चीन की कंपनी Huawei के तरफ से Apple को 5G मॉडम चिप उपलब्ध कराने की पेशकश की गई थी। लेकिन अमेरिकी सरकार से कंपनी के संबंध की वजह से कोई हल नहीं निकल सका। अभी तक Apple अपने 4G मॉडल चिप वाले आईफोन्स के लिए Intel का चिप अपयोग कर रहा था। इनमें iPhone X, iPhone XR, iPhone XS और iPhone XS Max शामिल हैं। वहीं, एप्पल के आने वाले आईफोन्स के लिए क्वालकॉम के 5G मॉडम चिप का उपयोग किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब लग सकता है WhatsApp अकाउंट पर ताला, इन बातों का रखेंगे ध्यान तो बच सकता है आपका अकाउंट

Home / Gadgets / Apple और Qualcomm के साझेदारी के बाद 5G स्मार्टफोन कारोबार से बाहर निकला Intel

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.