scriptJio 895 one year pre-paid recharge plan offers unlimited calling and sms | 895 रुपये में एक साल चलेगा Jio का ये रिचार्ज प्लान, फ्री अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा का मिलेगा फायदा | Patrika News

895 रुपये में एक साल चलेगा Jio का ये रिचार्ज प्लान, फ्री अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा का मिलेगा फायदा

Published: May 25, 2023 02:35:23 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Jio: अगर आप Jio का 895 रुपये का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में 24GB Data भी मिल रहा है लेकिन ध्यान रहे यह डेटा पूरे साल के लिए वैलिड होगा।

 

 

Jio
Jio
Jio 895 Recharge: यूजर्स के लिए Jio की तरफ से समय-समय पर नए-नए प्लान्स लॉन्च होते रहते हैं। महीने के प्लान से लेकर साल भर के प्लान आपको देखने को मिलेंगे। अब ऐसे में जो यूजर्स पूरे साल के लिए प्लान लेने की सोच रहे हैं उनके लिए Jio की तरफ से 895 रुपये वाला प्लान सही ऑप्शन बन सकता है। इस प्लान में कई फीचर्स और फायदे देखने को मिलते हैं। यह एक किफायती प्लान साबित हो सकता है। लेकिन सिर्फ कीमत पर न जाकर आप एक बार इस प्लान के बेनेफिट्स भी जान लीजिये। आइये जानते हैं 895 रुपये की कीमत वाले इस प्लान में मिलने वाले फीचर्स के बारे में.


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.