scriptPay only Rs 1099 and get a Window AC worth Rs 23000 | 23000 रुपये का Window AC सिर्फ 1,099 रुपये देकर लायें घर, यहां जानिये ऑफर्स | Patrika News

23000 रुपये का Window AC सिर्फ 1,099 रुपये देकर लायें घर, यहां जानिये ऑफर्स

Published: Mar 22, 2023 04:21:43 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Best window AC: इस गर्मी में अगर आप अपने घर के लिए एक किफायती 1 टन वाला विंडो AC खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको अमेजन इंडिया पर मिलने वाले कुछ खास मॉडल के साथ उनपर मिलने वाले ऑफर्स की भी जानकारी दे रहे हैं, साथ ही क्रेडिट कार्ड पर EMI का भी ऑप्शन मिल रहे हैं।


ac_offers.jpg


Window AC:
इस बार गर्मी जल्दी आ गई है, माना जा रहा है कि धीरे-धीरे तापमान बढ़ेगा। खबर यह भी है कि AC (एयर कंडीशनर)की कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है। इस समय एक नया AC खरीदना काफी आसान है। कई अच्छे ऑफर्स के चलते नया AC जेब पर भारी नहीं पड़ता । इस गर्मी में अगर आप अपने घर के लिए एक किफायती 1 टन वाला विंडो AC खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको अमेजन इंडिया पर मिलने वाले कुछ खास मॉडल के साथ उनपर मिलने वाले ऑफर्स की भी जानकारी दे रहे हैं, साथ ही क्रेडिट कार्ड पर EMI का भी ऑप्शन मिल रहे हैं। यहां हम आपको 1.0 टन 3 स्टार विंडो AC के बारे में ही जानकारी दे रहे हैं। आइये जानते हैं इन वैल्यू फॉर मनी एयर कंडीशनर के बारे में।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.