scriptJio मात्र 600 रुपये में देगा ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और TV का कॉम्बो | Jio offer broadband, landline and TV combo at Rs 600 | Patrika News
गैजेट

Jio मात्र 600 रुपये में देगा ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और TV का कॉम्बो

जल्द शुरू होगा Jio GigaFiber सर्विस
600 रुपये का गीगा फाइबर प्लान हो सकता है लॉन्च
ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और टीवी की मिलेगी कॉम्बो सर्विस

Apr 24, 2019 / 05:01 pm

Pratima Tripathi

gigafiber

Jio मात्र 600 रुपये में देगा ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और TV का कॉम्बो सर्विस

नई दिल्ली: रिलायंस जियो जल्द ही ब्रॉडबैंड सर्विस को लॉन्च करने वाला है और इससे जुड़ी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस बीच इसके प्लान से जुड़ी जानकारी लीक हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 600 रुपये का गीगा फाइबर प्लान लॉन्च कर सकता है, जिसमें यूजर्स को ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और टीवी की कॉम्बो सर्विस मिलेगा। यानी एक साथ तीन सेवाएं ले पाएंगे। इसके अलावा खबर है कि जियो गीगा फाइबर के यूजर्स एक कनेक्शन पर 40 डिवाइस कनेक्ट कर पाएंगे। साथ ही जियो गीगाफाइबर की मदद से यूजर्स अपने घर और ऑफिस में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ अन्य डेटा को भी क्लाउड पर स्टोर कर सकते हैं और इसे किसी भी डिवाइस से कहीं भी ऐक्सेस किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें

आपके ATM का पासवर्ड कभी भी हो सकता है हैक, ऐसे बनाएं मजबूत Password

कंपनी इस सर्विस के साथ आपको एक राउटर और गीगा टीवी सेट-टॉप बॉक्स भी देगी। इतना ही नहीं, इस सर्विस को लेने वाले यूजर्स को प्रीव्यू ऑफर भी लाभ मिलेगा, जो तीन महीने के लिए वैधय होगा। इसके तहत यूजर्स को 100GB डेटा तक 100Mbps की स्पीड मिलेगी। अगर यूजर 100GB डेटा खत्म हो जाता है तो आपको ऑफर के तहत 40GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा। हालांकि इसका लाभ लेने के लिए Jio GigaFiber और Jio GigaTV राउटर के लिए 4500 रुपए जमा करने होंगे। बता दें कि अगर आपको यह सर्विस पसंद नहीं आएगी और आप इसके लौटा देंगे तो आपको पैसे वापस कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

4000mah बैटरी के साथ Redmi 7 भारत में लॉन्च, 4 साल तक Jio की ओर से मिलेगा डबल डेटा

रिपोर्ट के मुताबिक, इस सर्विस को तीन महीने के अंदर शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले खबर लीक हुई थी कि इस सर्विस को देश के 30 बड़े शहरों में सबसे पहले शुरू किया जाएगा। इसमें नई दिल्ली, बंगलूरू, चेन्नई, पुणे, इंदौर, थाणे, भोपाल, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद, लुधियाना, मदूरै, नाशिक, फरीदाबाद, कोयंबटूर, गुवाहाटी, आगरा, मेरठ, राजकोट, श्रीनगर, अमृतसर, चंडीगढ़, जोधपुर, कोटा, पटना, रांची, रायपुर, नागपुर और सोलापुर शामिल हैं।

Home / Gadgets / Jio मात्र 600 रुपये में देगा ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और TV का कॉम्बो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो