गैजेट

नॉर्मल इयरफोन से बिल्कुल अलग है ये रिसीवर, हो जाता है आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट

आजकल लोग स्मार्टफोन के साथ इयरफोन जोड़कर फिर बात करते हैं लेकिन इसमें सुनने में काफी दिक्कत होती है साथ ही हमारे कानों के लिए भी खतरनाक होते हैं

Jul 05, 2018 / 08:59 am

Vineet Singh

नॉर्मल इयरफोन से बिल्कुल अलग है ये रिसीवर, हो जाता है आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट

नई दिल्ली: आज से 15 साल पहले तक ज्यादातर लोगों के घरों में लैंडलाइन फोन हुआ करते थे जिनमें एक टेलीफोन सेट होता था और इसमें नंबर की भी होती थी साथ ही में इसमें एक रिसीवर होता जिसमें हम बोलना और सुनना दोनों ही काम कर सकते थे। स्मार्टफोन आने के बाद रिसीवर वाले इन स्मार्टफोन्स का चलन लगभग समाप्त हो गया है। आजकल लोग स्मार्टफोन के साथ इयरफोन जोड़कर फिर बात करते हैं लेकिन इसमें सुनने में काफी दिक्कत होती है साथ ही हमारे कानों के लिए भी खतरनाक होते हैं ऐसे में मार्केट में ऐसा इयरफोन आया है जो पुराने जमाने के लैंड लाइन फोन की तरह काम करता है।
भारत में लॉन्च हुआ Asus ZenFone 5Z, इस दिन से शुरू होगी एक्सक्लूजिव सेल

Tuzech Universal COCO Retro Styled for Phone Talking (3.5 MM AUX JACK)

दरअसल ये गैजेट इयरफोन है जिसे बिल्कुल पुराने जमाने के लैंडलाइन फोन के रिसीवर की तरह ही बनाया गया है। इस इयरफोन को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करना पड़ता है। यह इयरफोन AUX जैक की मदद से स्मार्टफोन में कनेक्ट हो जाता है और ठीक उसी तरह से काम करता है जैसे पुराने समय के लैंडलाइन फोन का रिसीवर काम करता था।
इस कंपनी ने महज 569 रुपये में लॉन्च किए 3 शानदार फोन्स, एक से बढ़कर एक फीचर से है लैस

इस इयरफोन को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन से नंबर डायल करना पड़ता है और फिर आप इसे अपने कान के पास रख सकते हैं। यह इयरफोन उन लोगों के लिए बड़े काम आता है जिन्हें छोटे इयरफोन इस्तेमाल करने में दिक्कत होती है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो आसानी से इसे ऑनलाइन परचेज़ कर सकते हैं। इस इयरफोन की कीमत महज 399 रुपये है।
वनप्लस 6 के इस हिस्से में आयी बड़ी खराबी, अब कंपनी को करना पड़ेगा ये काम

Home / Gadgets / नॉर्मल इयरफोन से बिल्कुल अलग है ये रिसीवर, हो जाता है आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.