scriptMoto G82 5G: भारत में हुआ सबसे हल्का और पतला स्मार्टफोन, वजन जानकर हैरान रह जायेंगे आप | Moto G82 5G launched in india with 30W Turbo Power Fast charging | Patrika News
गैजेट

Moto G82 5G: भारत में हुआ सबसे हल्का और पतला स्मार्टफोन, वजन जानकर हैरान रह जायेंगे आप

मोटोरोला (motorola)ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Moto G82 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है।

नई दिल्लीJun 07, 2022 / 08:23 pm

Bani Kalra

Moto G82 5G

Moto G82 5G

 

मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में मोटोरोला (motorola)ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Moto G82 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 120Hz की एमोलेड डिस्प्ले से लेकर कैमरे पर फुल फोकस किया गया है। इतना ही नहीं हैवी मोबाइल यूजर्स के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर का सभी सपोर्ट दिया है। कंपनी के मुताबिक यह अपने सेगमेंट में सबसे हल्का और पतला फोन है, इसका वजन 173 ग्राम है। आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।

 

Moto G82 5G की कीमत और उपलब्धता

 

Moto G82 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है, इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 21,499 रुपये है। वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीतम 22,999 रुपये रखी गई है। Moto G82 5G को Meteorite Gray और White Lily कलर में उतारा है और ग्राहक इसे 14 जून से फ्लिपकार्ट के अलावा रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर है जिसके साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है।

 

Moto G82 5G के फीचर्स

 

Moto G82 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है। Moto G82 5G में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 173 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, NFC, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक है। इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

 

Moto G82 5G का कैमरा

 

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गये हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है जिसके साथ डेफ्थ का भी सपोर्ट है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जल्द ही हम आपको इनकी परफॉरमेंस के बारे में भी रिव्यू रिपोर्ट में बता देंगे।

Home / Gadgets / Moto G82 5G: भारत में हुआ सबसे हल्का और पतला स्मार्टफोन, वजन जानकर हैरान रह जायेंगे आप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो