script12000 रुपये सस्ता हुआ Nokia का ये प्रीमियम स्मार्टफोन, अब हो गई है इतनी कीमत | Nokia X30 5G Price dropped by Rs 12000 check new Price | Patrika News
गैजेट

12000 रुपये सस्ता हुआ Nokia का ये प्रीमियम स्मार्टफोन, अब हो गई है इतनी कीमत

Nokia X30 5G Price dropped: नोकिया ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Nokia X30 5G की कीमत में 12 हजार रुपये तक की कटौती कर दी है

Sep 13, 2023 / 11:16 pm

Bani Kalra

nokia.jpg

Nokia X30 5G

Nokia X30 5G: इस साल फ़रवरी में नोकिया ने अपना प्रीमियम स्मार्टफोन Nokia X30 5G को भारत में लॉन्च किया था। इस फोन की खास बात यह है कि इसे रिसाइकल मैटेरियल से तैयार किया गया है, इसलिए इसे इको फ्रेंडली स्मार्टफोन भी कहा जा रहा है। इस फोन का डिजाइन सिंपल जरूर है लेकिन यह आकर्षित भी करता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है। इतना ही नहीं कंपनी ने कहा है कि इस फोन के साथ 3 साल तक 3 ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड्स मिलेगा। वहीं, 3 साल तक डिवाइस में मंथली सिक्योरिटी पैच अपडेट भी रोलआउट होंगे। लेकिन अब इस फोन की कीमत में 12000 रुपये की कटौती कर दी गई है।




Nokia X30 5G की कीमत में भारी गिरावट:

Nokia X30 5G की कीमत कीमत में अब 12,000 रुपये की कटौती हो गई है। पहले इस फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 48,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। लेकिन कीमत कम होने के बाद आप इसे 36,999 रुपये में फोन को खरीद सकते हैं। इसके साथ नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है।



Nokia X30 5G के फीचर्स:

इस फोन में 6.43-इंच full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले में 700 nits मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही इसमें Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया है और यह 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज से लैस है। फोन की बैटरी 4,200mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G VoLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।



फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा जोकि OIS सपोर्ट के साथ है। इसके साथ एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने फोन में 16MP का कैमरा दिया है।


Hindi News/ Gadgets / 12000 रुपये सस्ता हुआ Nokia का ये प्रीमियम स्मार्टफोन, अब हो गई है इतनी कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो