Published: Sep 13, 2023 11:16:35 pm
Bani Kalra
Nokia X30 5G Price dropped: नोकिया ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Nokia X30 5G की कीमत में 12 हजार रुपये तक की कटौती कर दी है
Nokia X30 5G: इस साल फ़रवरी में नोकिया ने अपना प्रीमियम स्मार्टफोन Nokia X30 5G को भारत में लॉन्च किया था। इस फोन की खास बात यह है कि इसे रिसाइकल मैटेरियल से तैयार किया गया है, इसलिए इसे इको फ्रेंडली स्मार्टफोन भी कहा जा रहा है। इस फोन का डिजाइन सिंपल जरूर है लेकिन यह आकर्षित भी करता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है। इतना ही नहीं कंपनी ने कहा है कि इस फोन के साथ 3 साल तक 3 ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड्स मिलेगा। वहीं, 3 साल तक डिवाइस में मंथली सिक्योरिटी पैच अपडेट भी रोलआउट होंगे। लेकिन अब इस फोन की कीमत में 12000 रुपये की कटौती कर दी गई है।