scriptRedmi ने दो नए पावर बैंक किए लॉन्च, कीमत महज 590 रुपये | Redmi launched 10,000 mAh and 20,000 mAh power bank in china | Patrika News
गैजेट

Redmi ने दो नए पावर बैंक किए लॉन्च, कीमत महज 590 रुपये

Redmi के दो नए पावर बैंक लॉन्च
Redmi ने 10,000 mAh और 20,000 mAh के पावर बैंक किए लॉन्च
पावर बैंक की शुरुआती कीमत 590 रुपये

नई दिल्लीJul 20, 2019 / 03:22 pm

Pratima Tripathi

Redmi power bank

Redmi ने दो नए पावर बैंक किए लॉन्च, कीमत महज 590 रुपये

नई दिल्ली: चीन की कंपनी शाओमी ( Xiaomi ) के सब-ब्रैंड Redmi ने चीन में अपने दो नए पावर बैंक लॉन्च किए हैं। इसमें 10,000 mAh और 20,000 mAh के पावर बैंक शामिल हैं। दोनों ही पावर बैंक को ग्राहक व्हाइट कलर में खरीद सकते है। 10,000 mAh की कीमत 59 युआन (करीब 590 रुपये) और 20,000 mAh वाले पावर बैंक की कीमत 99 युआन (करीब 990 रुपये) रखी गयी है। इन दोनों में ड्यूल आउटपुट पोर्ट (USB-A), ड्यूल इनपुट पोर्ट (माइक्रो USB और USB टाइप-C) और लिथियम-ऑयन पॉलिमर बैटरी दी गयी हैं। Mi.com पर 23 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें

महज 769 रुपये में मिल रहा Airtel Digital TV सेट टॉप बॉक्स, जानिए पूरा ऑफर

Redmi पावर बैंक की खासियत

10,000 mAh पावर बैंक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है। इसमें इनपुट पोर्ट के लिए मैक्सिमम पावर रेटिंग 5V 2.1A है और आउटपुट पोर्ट के लिए पावर रेटिंग 5.1V 2.4A है। ये पावर बैंक 37 वाट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके जरिए आप स्मार्टफोन, Mi Band या फिर LED लैंप जैसे स्मॉल आइटम्स को चार्ज कर सकते हैं। वहीं Redmi 20,000 mAh पावर बैंक में 10,000 mAh पावर बैंक वाले ही फीचर्स मौजूद है, हालांकि ये 10,000 mAh वाले से थोड़ा पतला है। ये पावर बैंक इनपुट और आउटपुट में 18W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करता है।

Home / Gadgets / Redmi ने दो नए पावर बैंक किए लॉन्च, कीमत महज 590 रुपये

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो