scriptSony के PlayStation 5 Digital Edition की कीमतों का ऐलान | Sony reveal PlayStation 5 and PlayStation 5 Digital Edition price | Patrika News

Sony के PlayStation 5 Digital Edition की कीमतों का ऐलान

locationनई दिल्लीPublished: Oct 19, 2020 10:56:29 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

सोनी ने भारत में भी PlayStation 5 की कीमतों का ऐलान कर दिया है। हालांकि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इस बात का खुलासा कंपनी ने अभी नहीं किया है।

Sony PlayStation 5

Sony PlayStation 5

Sony ने यूएस, यूके और ऑस्ट्रेलिया में अपने PlayStation 5 और PlayStation 5 Digital Edition की कीमतों का खुलासा कर दिया था। अब सोनी ने भारत में भी PlayStation 5 की कीमतों का ऐलान कर दिया है। हालांकि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इस बात का खुलासा कंपनी ने अभी नहीं किया है। सबसे पहले PlayStation 5 और PlayStation 5 Digital Edition को ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, कोरिया मैक्सिको, न्यूजीलैंड और अमरीका में लॉन्च किया जाएगा। इन देशों में PlayStation 5 और PlayStation 5 Digital 15 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।
भारत में PlayStation 5, PlayStation 5 Digital Edition की कीमतें

भारतीय बाजार में PlayStation 5 को 49,990 रुपए में लॉन्च किया जाएगा। वहीं PlayStation 5 Digital Edition की कीमत 39,990 रुपए होगी। बता दें कि अमरीका के मुकाबले भारत में PlayStation 5 की कीमत थोड़ी ज्यादा है। अमरीका में इसकी कीमत 499.99 डॉलर यानि करीब 36,700 रुपए है। वहीं PlayStation 5 Digital Edition की कीमत अमरीका में 399.99 डॉलर यानि 29,400 रुपए है।
यह भी पढ़ें—फ्री मिल रहे हैं Samsung के Galaxy Fold जैसे महंगे स्मार्टफोन, ऐसे उठाएं लाभ

sony2.png
ड्यूलसेंस कंट्रोलर की कीमतों का ऐलान
PlayStation 5, PlayStation 5 Digital Edition के अलावा सोनी ने न्यू ड्यूलसेंस कंट्रोलर की कीमतों का खुलासा भी कर दिया है। न्यू ड्यूलसेंस कंट्रोलर की कीमत 5,999 रुपए रखी गई है। वहीं HD Camera की कीमत 5,190 रुपए और पल्स 3D वायरलेस हेडसेट की कीमत 8,590 रुपए रखी गई है। इसके अलावा मीडिया रिमोट की कीमत 2,590 रुपए और ड्यूलसेंस चार्जिंग स्टेशन की कीमत 2,590 रुपए रखी गई है।
यह भी पढ़ें—चीनी स्मार्टफोन कंपनी को पछाड़ नंबर 1 पर आई Samsung, ये रहे कारण

माइक्रोसॉफ्ट के Xbox Series S और Xbox Series X की कीमतें
सोनी के अलावा माइक्रोसॉफ्ट के Xbox Series S और Xbox Series X की कीमतों का भी ऐलान किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के Xbox Series S की कीमत 34,990 रुपए रखी गई है। वहीं Xbox Series X की कीमत 49,990 रुपए होगी। बता दें कि भारत में Xbox Series S और Xbox Series X के प्री-ऑर्डर लिए जा रहे हैं। हालांकि इन्हें लॉन्च 10 नवंबर को किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो