scriptTata Sky ने इंटरनेट सर्विस किया लॉन्च, सस्ते में मिलेंगे ये बड़े फायदे | Tata Sky launches internet service in 12 cities | Patrika News
गैजेट

Tata Sky ने इंटरनेट सर्विस किया लॉन्च, सस्ते में मिलेंगे ये बड़े फायदे

कंपनी ने इस सर्विस में 1 महीने, 3 महाने, 5 महीने, 9 महीने और 12 महीने की वैधता वाले प्लान्स पेश किए हैं।

Aug 20, 2018 / 05:50 pm

Vishal Upadhayay

tata

Tata Sky ने इंटरनेट सर्विस किया लॉन्च, सस्ते में मिलेंगे ये बड़े फायदे

नई दिल्ली: Tata Sky ने देश भर के 12 शहरों में अपनी ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सर्विस में 1 महीने, 3 महाने, 5 महीने, 9 महीने और 12 महीने की वैधता वाले प्लान्स पेश किए हैं। आइए जानते हैं इन प्लान में कंपनी क्या ऑफर पेश कर रही है।
यह भी पढ़ें

Vivo Y83 Pro स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

एक महीने वाले प्लान की बात की जाए तो ग्राहक इसमें 5Mbps, 10Mbps, 30Mbps, 50Mbps और 100Mbps स्पीड वाले डेटा प्लान का चुनाव कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को क्रमश 1,150 रुपये, 1,500 रुपये, 1,800 रुपये और 2,500 रुपये खर्च करने होंगे। बता दें इन सभी प्लान्स में अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा। हालांकि, ग्राहक को 1,200 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा और उन्हे वाई-फाई राउटर मुफ्त मिलेगा। साथ ही 60 जीबी डेटा के लिए ग्राहक को 999 रुपये और 125 जीबी डेटा वाले प्लान के लिए 1,250 रुपये देने होंगे।
तीन महीने वाले प्लान में भी कंपनी 5Mbps, 10Mbps, 30Mbps, 50Mbps और 100Mbps स्पीड वाले डेटा प्लान दे रही है। वहीं, इन प्लान्स की कीमत 2,997 रुपये, 3,450 रुपये, 4,500 रुपये, 5,400 रुपये और 7,500 रुपये है। सभी प्लान्स अनलिमिटेड डेटा ऑफर के साथ आते हैं। ग्राहकों को इन प्लान्स के लिए भी 1,200 रुपये इंस्टॉलेशन फीस देना होगा जबकि वाई-फाई राउटर मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा 60 जीबी लिमिट वाले डेटा प्लान की कीमत 2,997 रुपये जबकि 125 जीबी डेटा लिमिट वाले प्लान की कीमत 3,750 रुपये है।
पूरे एक साल वाले प्लान में भी ग्राहक 5Mbps, 10Mbps, 30Mbps, 50Mbps और 100Mbps स्पीड वाले डेटा प्लान का चुनाव कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को 11,988 रुपये, 13,800 रुपये, 18,000 रुपये, 21,600 रुपये और 30,000 रुपये खर्च करने होंगे। इन सभी प्लान्स में अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। ग्राहकों को इंस्टॉलेशन फीस के तौर पर 1,200 रुपये देने होंगे और वाई-फाई राउटर ग्राहकों को मुफ्त मिलेगा। यूजर्स को अतिरिक्त तीन महीने की सुविधा मुफ्त मिलेगा। 60 जीबी डेटा लिमिट और 125 जीबी डेटा लिमिट वाले प्लान्स की कीमत 11,988 रुपये और 15,000 रुपये है।

Home / Gadgets / Tata Sky ने इंटरनेट सर्विस किया लॉन्च, सस्ते में मिलेंगे ये बड़े फायदे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो