scriptबजट सेगमेंट में नया Tecno Spark 10 Pro स्मार्टफोन हुआ लॉन्च! जानिए सभी फीचर्स | Tecno Spark 10 Pro With 32-Megapixel Selfie Camera and 5000mAh battery | Patrika News
गैजेट

बजट सेगमेंट में नया Tecno Spark 10 Pro स्मार्टफोन हुआ लॉन्च! जानिए सभी फीचर्स

Tecno Spark 10 Pro में परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक Helio G88 प्रोसेसर के साथ 6.8 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। फीचर्स के हिसाब से माना जा रहा है कि नया फोन बजट सेगमेंट में आएगा।

नई दिल्लीMar 06, 2023 / 04:54 pm

Bani Kalra

tecno.jpg

Tecno Spark 10 Pro

Tecno Spark 10 Pro: Tecno ने अपना नया स्मार्टफोन Spark 10 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को हाल ही में हुए MWC 2023 में पेश किया था। इस फोन का डिजाइन और इसके फीचर्स लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं। आपको बता दें कि Tecno ने इस फोन को ग्लोबली लॉन्च किया है, और इसकी कीमत को लेकर कोई बयान नहीं आया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया जाएगा। नए Tecno Spark 10 Pro में परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक Helio G88 प्रोसेसर के साथ 6.8 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। फीचर्स के हिसाब से माना जा रहा है कि नया फोन बजट सेगमेंट में आएगा।



डिस्प्ले और फीचर्स:

नए Tecno Spark 10 Pro में 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले की स्टाइल पंटहोल है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में 12nm मीडियाटेक Helio G88 प्रोसेसर है। फोन में ग्राफिक्स के लिए माली Mali G52 GPU है। यह फोन एंड्रॉयड 13 आधारित HiOS 12.6 पर काम करता है। ये सभी फीचर्स एक बजट फोन में देखने को मिल सकते हैं। फोन में टाईप-सी पोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग है।


कैमरा सेटअप:

नए Tecno Spark 10 Pro में में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस AI है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाइट है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और इसके साथ भी एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

यह भी पढ़ें

26,990 रुपये का Window AC सिर्फ 1,290 रुपये देकर ले आयें घर!

Home / Gadgets / बजट सेगमेंट में नया Tecno Spark 10 Pro स्मार्टफोन हुआ लॉन्च! जानिए सभी फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो