scriptVodafone के 199 रुपये के प्लान में अब मिलेगा दोगुना फायदा, जानें Airtel और Jio का हाल | Vodafone Rs. 199 Recharge Revised to Offer 2.8GB Data Per Day | Patrika News
गैजेट

Vodafone के 199 रुपये के प्लान में अब मिलेगा दोगुना फायदा, जानें Airtel और Jio का हाल

कस्टमर्क को अब कंपनी के 199 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2.8 जीबी डाटा दिया जाएगा।

Jul 19, 2018 / 01:58 pm

Vishal Upadhayay

vodafone

Vodafone के 199 रुपये के प्लान में अब मिलेगा दोगुना फायदा, जानें Airtel और Jio का हाल

नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने 199 रुपये वाले प्लान में रिवाइस किया है। कंपनी की तरफ से यूज़र्स को अब इस प्लान में दोगुना डाटा दिया जा रहा है। कस्टमर्क को अब 199 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2.8 जीबी डाटा दिया जाएगा। हालांकि, यह प्रीपेक पैक अभी चुनिंदा वोडाफोन कस्टमर्स के लिए ही उपलब्ध है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्कल के यूजर्स इस नई प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें

डुअल कैमरा और 5500 mAh बैटरी के साथ Xiaomi Mi Max 3 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

यह भी पढ़ें

ड्यूल कैमरा और दमदार बैटरी के साथ Nokia X5 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

199 रुपये प्लान ऑफर्स

कंपनी की इस पैक में रोजाना 2.8 जीबी 3 जी और 4 जी डाटा मिलेगा। इस पैक की वैधता 28 दिनों की होगी जिसके तहत यूज़र्स को कुल 78.4 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल डेली व वीकली एफयूपी लिमिट के साथ आता मिलेगा। हालांकि, इसमें यूजर्स को मैसेज का लाभ नहीं मिलेगा। कॉल के लिए कंपनी ने सीमा तय की है जिसके तहत ग्राहक को रोजाना 250 मिनट और एक हफ्ते के लिए 1000 मिनट फ्री कॉल की सुविधा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

आज Flipkart सेल का आखिरी दिन, 400 से लेकर 800 रुपये के बीच खरीद सकते हैं ये 5 बेहतरीन गैजेट्स

यह भी पढ़ें

Whatsapp एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लाया ये फीचर, अब परेशान करने वालों पर ऐसे लगेगी लगाम

Jio और airtel से तुलना

कंपनी के इस प्लान की तुलना रिलायंस जियो और एयरटेल से कर के देखा जाए तो जियो के 198 रुपये के पैक में 28 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 2 जीबी डाटा मिल रहा है। वहीं, एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1.4 जीबी डाटा मिल रहा है।

Home / Gadgets / Vodafone के 199 रुपये के प्लान में अब मिलेगा दोगुना फायदा, जानें Airtel और Jio का हाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो