scriptडुअल कैमरा और 5500 mAh बैटरी के साथ Xiaomi Mi Max 3 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स | Xiaomi Mi Max 3 launches with dual camera and 5500mAh battery | Patrika News

डुअल कैमरा और 5500 mAh बैटरी के साथ Xiaomi Mi Max 3 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Jul 19, 2018 12:41:18 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

इस हैंडसेट के कैमरा सेक्सन की बात करें तो इसमें वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

xiaomi

डुअल कैमरा और 5500 mAh बैटरी के साथ Xiaomi Mi Max 3 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: Xiaomi ने अपने लेटेस्ट फैबलेट Xiaomi Mi Max 3 को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह नया सदस्य लोकप्रिय Mi Max 2 का अपग्रेड वर्जन है। इस फोन के डिस्प्ले में नॉच नहीं है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, इस फोन को जल्द ही भारतीय मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।
Xiaomi Mi Max 3 कीमत

इस फोन के दो वेरिएंट उपलब्ध कराए गए हैं। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत1,699 चीनी युआन (करीब 17,300 रुपये) है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,400 रुपये) है। चीन में इस हैंडसेट की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है और बिक्री के लिए इसे 20 जुलाई से उपलब्ध कराया जाएगा। इस डिवाइस को डार्क ब्लू, ड्रीम गोल्ड और मीट्योराइट ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है।
Xiaomi Mi Max 3 स्पेसिफिकेशंस

इस फोन में 6.9 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080×2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह डिवाइस एंड्रॉयड पर आधारित मीयूआई पर चलता है। इसमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज है। जरूरत पड़ने पर फोन के दोनों ही वेरिएंट को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Xiaomi Mi Max 3 कैमरा

इस हैंडसेट के कैमरा सेक्सन की बात करें तो इसमें वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। दोनों ही सेंसर एफ/1.9 अपर्चर के साथ आते हैं। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है जो एफ/2.0 अपर्चर वाला है।
कनेक्टिविटी के लिहाज सेे इसमें डुअल 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस हैंडसेट में शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 176.15×87.4×7.99 मिलीमीटर है और वज़न 221 ग्राम। पावर के लिए फोन में 5500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो