scriptमात्र 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन, Xiaomi ला रही नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी | Xiaomi may bring 200W fast charging technology this year | Patrika News
गैजेट

मात्र 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन, Xiaomi ला रही नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी

रिपोर्ट्स के अनुसार, शाओमी इन दिनों 200W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है।
हाल ही शाओमी ने एक और चार्जिंग टेक्नोलॉजी को पेश किया था। इसे कंपनी ने Mi Air Charge के नाम से पेश किया था।

नई दिल्लीFeb 05, 2021 / 06:03 pm

Mahendra Yadav

Xiaomi

Xiaomi

इन दिनों स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां नई—नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं। इनमें चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी शामिल है। बता दें कि यूजर जब नया फोन खरीदते हैं तो उसमें कैमरे और अन्य फीचर्स के साथ बैटरी जरूर चेक करते हैं। ज्यादा बैटरी बेकअप वाला फोन यूजर्स को पसंद आता है क्योंकि उसमें जल्दी—जल्दी बैटरी खत्म नहीं होती। वैसे ळा आजकल जो स्मार्टफोन आ रहे हैं, उनमें बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। मतलब कम समय में फोन चार्ज हो जाता है। अब चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi चार्जिंग की एक खास टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। दावा किया जा रहा है कि इस टेक्नोलॉजी के जरिए मात्र 10 मिनट में आपका स्मार्टफोन 100 फीसदी चार्ज हो जाएगा।
200वॉट फास्ट चार्जिंग
रिपोर्ट्स के अनुसार, शाओमी इन दिनों 200W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक शाओमी अपने स्मार्टफोन में इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकता है। शाओमी 200W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के जरिए दे सकती है। दावा किया जा रहा है कि इससे 10 मिनट में ही स्मार्टफोन फुल चार्ज हो जाएगा। बता दें कि इससे पहले कंपनी Mi 10 स्मार्टफोन में 120W वायर्ड चार्जिंग सिस्टम सपोर्ट दे चुका है।
यह भी पढ़ें—Xiaomi के इस स्मार्टफोन ने बनाया रिकॉर्ड, मात्र 3 हफ्ते में 400 करोड़ से ज्यादा की सेल

xiaomi_2.png
Mi 10 में 185W चार्जिंग सिस्टम
इससे पहले शाओमी ने Mi 10 में वायर्ड से 120W, वायरलेस चार्जिंग से 55W और रिवर्स चार्जिंग से 10W मिलाकर 185W का कॉम्बिनेशन दिया जा चुका है। ऐसे में कुल मिलाकर 185W चार्जिंग सिस्टम होता है। बता दें कि इन दिनों अब कई कंपनियां फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं दे रही हैं।
यह भी पढ़ें—

Home / Gadgets / मात्र 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन, Xiaomi ला रही नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो