scriptजियाओमी एमआई3: कम कीमत में शानदार फीचर्स वाला फोन | Xiaomi Mi3: A better smartphone to buy at affordable price | Patrika News
गैजेट्स रिव्यूज

जियाओमी एमआई3: कम कीमत में शानदार फीचर्स वाला फोन

जियाओमी ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला स्मार्टफोन, 14999 रुपए है कीमत

Jan 13, 2015 / 01:23 pm

Rakesh Mishra

नई दिल्ली। चाइनीज एप्पल के नाम से मशहूर चीन की कंपनी जियाओमी ने भारत में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को जियाओमी एमआई3 नाम से उतारा है। जियाओमी एमआई3 एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जिस कीमत भारत में 14999 रूपए रखी गई है। इसकी बिक्री 15 जुलाई से शुरू हो चुकी है। कंपनी ने इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध कराया है।

5 इंची फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन
जियाओमी एमआई3 में 5 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन लगी है जिसका रेजोल्युशन 1920*1080 पिक्सल है। कंपनी ने इसमें 2.3 गीगाहत्र्ज क्वॉडकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर, एड्रिनो 330 जीपीयू और 2 जीबी रैम दिए है। यह स्मार्टफोन एमआईयूआई 5 के साथ एंड्रॉयड 4.3 जेलीबीन ओएस पर काम करता है। हालांकी जल्द ही इसके लिए एंड्रॉयड 4.4 किटकैट का अपडेट भी दिया जाएगा। जियाओमी एमआई3 एक बेहतर कैमरा स्मार्टफोन है। इसमें ड्यूल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा पीछे की तरफ और 2 मेगापिक्सल कैमरा फ्रंट में दिया गया है। इन दोनों कैमरों से 1080पिक्सल एचडी वीडियो रिकॉर्डिग की जा सकती है।

16 जीबी इंटरनल मेमोरी
जियाओमी ने अपने इस स्मार्टफोन में 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दी है। इसमें 3050 एमएएच की बड़ी बैटरी लगी है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में जीपीआरएस, एज, 3जी, जीपीएस+ग्लोनास/ए-जीपीएस, वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Home / Gadgets / Gadget Reviews / जियाओमी एमआई3: कम कीमत में शानदार फीचर्स वाला फोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो