scriptछत्तीसगढ़ : बाबा रामदेव के खिलाफ थाने में शिकायत, एफआईआर की मांग | FIR Complaint against Baba Ramdev at raipur police station | Patrika News
गरियाबंद

छत्तीसगढ़ : बाबा रामदेव के खिलाफ थाने में शिकायत, एफआईआर की मांग

– डॉक्टरों और एलोपैथी दवाओं पर दिए गए बयान का मामला .

गरियाबंदMay 27, 2021 / 03:01 pm

CG Desk

baba_ramdev.jpg
रायपुर. योगगुरु बाबा रामदेव द्वारा एलोपैथी दवाओं को लेकर दिए गए प्रतिकूल बयान के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। एसोसिएशन ने बुधवार को सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत करते हुए बाबा रामदेव के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में इन 3 किन कारणों से कोरोना वायरस हुआ था खतरनाक, इन पर कड़ाई से ही सुधरे हालात

एसोसिएशन के हॉस्पिटल बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर राकेश गुप्ता, रायपुर अध्यक्ष डॉक्टर विकास अग्रवाल, डॉक्टर अनिल जैन, डॉक्टर आशा जैन व अन्य पदाधिकारी सिविल लाइन थाना पहुंचे और लिखित शिकायत की। इसमें उन्होंने बाबा द्वारा कोरोना का इलाज के लिए अपनाई गई एलोपैथी दवाइयां व तरीकों के बारे में प्रतिकूल बयान दिया है।
यह भी पढ़ें

बीज कंपनी के मायाजाल में फंसे किसान, कर्ज लेकर खेती की, बर्बाद फसल से परिवार की उम्मीदों पर फिरा पानी

इससे एलोपैथी चिकित्सा पद्धति को लेकर दुष्प्रचार हुआ है और इस विधा से जुड़े डॉक्टरों की छवि धूमिल हुई है। इसलिए बाबा के खिलाफ महामारी एक्ट, राजद्रोह, आईटी एक्ट आदि का मामला दर्ज हो। सिविल लाइन टीआई आरके मिश्रा ने बताया कि आईएमए की ओर से लिखित शिकायत मिली है। मामले की जांच की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो