scriptमिशन ‘कांग्रेस मुक्त इंडिया’ की ओर PM मोदी एंड कंपनी, अब इस ‘मास्टर प्लान’ से पूरा होगा मकसद! | PM Modi and BJP working on Congress free India Mission, will now work on master plan | Patrika News
71 Years 71 Stories

मिशन ‘कांग्रेस मुक्त इंडिया’ की ओर PM मोदी एंड कंपनी, अब इस ‘मास्टर प्लान’ से पूरा होगा मकसद!

2014 में हारी हुई 120 लोकसभा सीटों पर भाजपा का जागरुकता अभियान, सांसदों व वरिष्‍ठ नेताओं को लोगों तक पहुंचानी होंगी सरकार की उपलब्धियां

गयाApr 04, 2017 / 11:57 am

Nakul Devarshi

पीएम मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी ने मिशन ‘कांग्रेस मुख्त भारत’ बनाने को लेकर काम तेज़ कर दिया है। इसके लिए पार्टी ने 2014 के आम चुनाव में हारी हुई 120 लोकसभा सीटों पर अपना फोकस केंद्रित कर लिया है। 
पार्टी ने इन सीटों पर भाजपा सांसदों व वरिष्ठ नेताओं को तैनात कर जागरुकता अभियान शुरू करने की योजना बनाई है जो 6 से 14 अप्रैल तक चलेगा। 



इस अभियान के तहत पार्टी के सांसदों व वरिष्‍ठ नेताओं को इन क्षेत्रों की जनता तक नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों, भीम एप व जीएसटी के फायदे कई अन्य मामलों को पहुंचाने के लिए अपने कैडर को अवगत कराना होगा।
एक दिन बिताएंगे सांसद

वरिष्ठ पार्टी नेताओं और मंत्रियों को इन सीटों पर भेजा जा रहा है, जहां वे एक दिन बिताएंगे। 6 अप्रैल को भाजपा का स्‍थापना दिवस है और 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्‍लान का हिस्‍सा नहीं होंगे और विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से इसमें नहीं रखा गया है।
इन सांसदों और वरिष्‍ठ नेताओं की हुई तैनाती

इनके अलावा भाजपा प्रमुख अमित शाह हैदराबाद में होंगे, गृह मंत्री राजनाथ सिंह कोलकाता साउथ में एक दिन बिताएंगे, कोलकाता नार्थ और अमेठी में कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी, बेंगलुरू रूरल में वित्त मंत्री अरुण जेटली, निजामाबाद में सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, हावड़ा में जल संसाधन मंत्री उमा भारती, हुगली में कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद, महबूबनगर में संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार, त्रिशूर में स्वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा, गुना में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल रोहतक में, रायबरेली में विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह। भाजपा के मधेपुरा में जनरल सेक्रेटरी भूपेंद्र यादव, करीमगंज में राम माधव, सिलचर में कैलाश विजयवर्गीय और फिरोजाबाद में अनिल जैन जैसे कुछ पदाधिकारियों को तैनात किया गया है।


कैडर को अवगत कराना है उद्देश्‍य

एक सीनियर पार्टी नेता ने बताया, प्रत्‍येक सीट पर शक्‍ति केंद्र सम्‍मेलन आयोजित किया जाएगा जहां पार्टी कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार की उपलब्धियों, जीएसटी से होने वाले फायदे और भीम एप की उपयोगिता से अवगत कराया जाएगा। प्रत्येक सांसद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस और क्षेत्र के बुद्धिजीवियों के साथ बैठक भी करेंगे। 
इस अभ्यास के पीछे का उद्देश्य- कैडर को शिक्षित करना है और उन्हें पार्टी की विचारधारा और उपलब्धियों को जनता तक प्रसारित करना है। दलित मतदाताओं तक पहुंचने के उद्देश्‍य से भीम एप का प्रचार किया जा रहा है। एप का नाम भी मतदाताओं के इस वर्ग को ध्‍यान में रख बनाया गया है।

Home / 71 Years 71 Stories / मिशन ‘कांग्रेस मुक्त इंडिया’ की ओर PM मोदी एंड कंपनी, अब इस ‘मास्टर प्लान’ से पूरा होगा मकसद!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो