गाज़ियाबाद

AKTU की यूपीएसईई परीक्षा का परिणाम घोषित, पहले और दूसरे नंबर पर गाजियाबाद का बजा डंका, लड़कियों में अव्वल

एकेटीयू इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित
प्रशांत मिश्र पहले और अरविंद अग्रवाल ने दूसरा स्थान पर
प्रशांत मिश्र की नजर जेईई एडवांस पर

गाज़ियाबादJun 04, 2019 / 11:28 am

Ashutosh Pathak

एकेटीयू की यूपीएसईई परीक्षा का परिणाम घोषित, पहले और दूसरे नंबर पर गाजियाबाद का बजा डंका, लड़कियों में अव्वल

गाजियाबाद। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय ( AKTU ) के कॉलेजों में संचालित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ( Engineering Entrance Examination ) 2019 (यूपीएसईई) का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार बीटेक में गाजियाबाद के प्रशांत मिश्र ने टॉप किया है, जबकि गाजियाबाद के ही अरविंद अग्रवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं लड़कियों की कैटिगरी में भी गाजियाबाद की कीर्ति वर्मा पहले और वेदिता तीसरे नंबर पर रहीं।
वहीं दूसरी रैंक हासिल करने वाले अरविंद से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह रिजल्ट से काफी खुश हैं और अब उनकी नजर जेईई एडवांस पर है। वैसे फिलहाल अरविंद परिवार के साथ माउंट आबू में छुट्टियां मना रहे हैं। अरविंद की जेईई मेन्स में भी 627 रैंक आई थी। लेकिन उनकी कोशिश एडवांस पर है,जिससे उन्हे अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल सके।
ये भी पढ़ें : Video: सरकारी शौचालयों में लगवा दी इनकी तस्‍वीर वाली टाइल्‍स, मामला खुलने पर मचा हड़कंप

आपको बता दें कि डीपीएसजी मेरठ रोड से पढ़ाई की और 12वीं कक्षा में उन्होंने 95.8 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे। अरविंद ने बताया कि वह आईआईटी से कंप्यूटर या इलेक्ट्रिकल से इंजीनियरिंग कर आईआईएम से एमबीए करना चाहते हैं। साथ ही उनका लक्ष्य सिविल सर्विस के लिए खुद को तैयार करना है। अरविंद ने बताया कि वह स्टेप वाइज प्लानिंग कर आगे बढ़ रहे हैं। जिसमें परिवार पूरा सपोर्ट कर रहा है।
ये भी पढ़ें : VIDEO: गुजरात के बाद अब यूपी के विधायक हुए बेकाबू, सत्ता के नशे में चूर बीच सड़क पर की मारपीट

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.