यह भी पढ़ें
राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे के बाद एक और विधायक का पत्र वायरल, लगाए गंभीर आरोप
विरोध करने पर भी नहीं माना युवक इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पसोंडा के रहने वाले भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री ने बताया कि वह अपने जीवन में वीके सिंह को अपना आदर्श और रोल मॉडल मानता है। उन्होंने बताया कि शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 में रहने वाले शिवकुमार राघव पिछले काफी दिनों से सांसद जनरल वीके सिंह के खिलाफ फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया साइट पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था। कई बार उसे समझाया गया लेकिन वह नहीं माना। इतना ही नहीं उसने विरोध करने पर वीके सिंह की छवि धूमिल करना शुरू कर दिया। आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिसके बाद परेशान होकर अब उन्होंने थाना टीला मोड़ में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें