गाज़ियाबाद

Earthquake: भूकंप से फिर दहली धरती, इन शहरों में महसूस हुए झटके

Highlights:
-गाजियाबाद रहा भूकंप का केंद्र
-अधिकांश लोगों को नहीं हुआ महसूस
-किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं

गाज़ियाबादDec 02, 2020 / 04:01 pm

Rahul Chauhan

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। भूकंप के झटकों से एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर की धरती दहली। हालांकि अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। कारण, भूकंप बुधवार तड़के करीब 4:05 बजे आया। उस वक्त लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे। वहीं मनीमत रही कि भूकंप की तीव्रता काफी कम थी। जिससे किसी तरह के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ेंं: ‘आप’ नेता बोले- 12 लाख मीटरों से 60 करोड़ की चोरी कर रहा बिजली विभाग

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक सुबह करीब 4.05 बजे नोएडा, गाजियाबाद समेत दिल्ली-एनसीआर के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रियक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.7 आंकी गई। भूकंप का केंद्र गाजियाबाद रहा। भूंकप का केंद्र धरती से 4.5 किलोमीटर अंदर बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

अब घर बैठे एक फोन पर कराएं कोरोना संक्रमण की जांच

गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में इस साल कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार अप्रैल माह के बाद से ही दिल्ली-एनसीआर में 15 से ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। लॉकडाउन के दौरान भी भूकंप के झटकों से लोग डर गए थे। एक तरफ उनके सामने कोरोना का डर था तो दूसरी तरफ भूकंप से मुसीबत बढ़ गई थी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.