अब घर बैठे एक फोन पर कराएं कोरोना संक्रमण की जांच
Highlights
- सरकार को सताया कोरोना संक्रमण फैलने का डर तो दिए घर बैठे जांच के आदेश
- निजी लैब संचालकों के लिए सरकार ने दरे की निर्धारित
- मात्र 900 रुपये में होगी घर बैठे कोरोना संक्रमण की जांच

मेरठ. कोरोना संक्रमण के फैलते खतरे को देखते हुए सरकार ने अब घर बैठे कोरोना की जांच के आदेश दिए हैं। अब घर बैठे निजी लैब से भी कोरोना की जांच कराई जा सकेगी। कोरोना वायरस की जांच के नाम पर निजी लैब में मरीजों से मनमानी रुपये लूटे जा रहे थे। आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए शासन स्तर से 1600 रुपये निर्धारित किए गए थे, लेकिन लैब संचालक उनसे 2500 रुपये तक वसूल रहे थे। इसकी शिकायत आए दिन स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थी। इसके बाद भी लैब संचालकों कोई फर्क नहीं पड़ रहा था। अब शासन इस पर सख्त हो गया है। कोरोना के संक्रमण के फैलने से डर सरकार ने घर में भी काेरोना की जांच कराने की अनुमति दी है।
यह भी पढ़ें- कोरोना मरीजों में ब्रेन फॉग की नई मुसीबत, तेज हो रही भूलने की बीमारी, क्लॉटिंग से नसों में हो रहा नुकसान
सरकार ने घर बैठे कोरोना की जांच कराने की अनुमति तो दी है। इसके लिए शुल्क भी निर्धारित कर दिया गया है। यानी इसके लिए महज 900 रुपये ही देना होगा। निजी लैबों में होने वाली यह जांच महज 700 रुपये में होगी और निजी लैब द्वारा घर पर यह जांच कराते हैं तो इसके लिए 900 रुपये शुल्क देना होगा। इसमें शुल्क में जीएसटी में जुड़ा है यानी इस निर्धारित शुल्क के अलावा मरीज को एक भी रुपये अतिरिक्त नहीं देने होंगे। यह व्यवस्था गुरुवार से लागू होगी।
प्रदेश सरकार की ओर से दो दिन पहले ही निर्देशित किया गया था कि कोरोना की जांच शुल्क में कमी लाई जाए। सितंबर में सरकार ने कोरोना की आटीपीसीआर जांच के लिए 1600 रुपये का शुल्क निर्धारित किया था। यह शुल्क ज्यादा होने की वजह से ज्यादातर लोग निजी लैब में जांच कराने से कतरा रहे थे, लेकिन अब यह शुल्क घटाकर 700 रुपये कर दिया गया है।
मेरठ मंडल के एडी हेल्थ डाॅ. राजकुमार ने बताया कि कोविड-19 के निजी लैब में आरटीपीसी जांच के लिए निर्धारित शुल्क से ज्यादा रुपये नहीं लिए जाएंगे। यदि इससे ज्यादा रुपये की मांग की जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंडल में सभी जिले के सीएमओ को इसके आदेश पहुंच चुके हैं। जांच की दर आगामी गुरुवार से लागू हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस पीरियड में घट गए एड्स के मरीज
अब पाइए अपने शहर ( Meerut News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज