scriptAlert: 5 अक्‍टूबर से यूपी के इन शहरों में 22 दिन नहीं मिलेगा गंगाजल, पीने के पानी की होगी दिक्‍कत- देखें वीडियो | Ganga Jal Supply Will Be Stopped In Noida and Ghaziabad from 5 October | Patrika News
गाज़ियाबाद

Alert: 5 अक्‍टूबर से यूपी के इन शहरों में 22 दिन नहीं मिलेगा गंगाजल, पीने के पानी की होगी दिक्‍कत- देखें वीडियो

Highlights

Gangnahar की सफाई के कारण बंद होगी Ganga Jal की सप्‍लाई
Noida और Trans Hindon क्षेत्र में होता है सप्‍लाई
27 अक्‍टूबर को गंगा जल की आपूर्ति बहाल होने की उम्‍मीद

गाज़ियाबादOct 03, 2019 / 12:52 pm

sharad asthana

water.jpg
गाजियाबाद। 4-5 अक्‍टूबर की मध्‍य रात्रि से उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुछ शहरों में पेयजल की किल्‍लत होने वाली है। यह समस्‍या 22 दिन तक रहेगी। इसकी वजह गंगनहर (Gang Nahar) की सफाई होना है। इस बीच नगर निगम और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) नलकूपाें से पानी की आपूर्ति करेंगे। वहीं, नोएडा (Noida) में जल विभाग की तरफ से रेनीवेल और ट्यूबवेल से पानी की सप्‍लाई होगी।
यह भी पढ़ें

ट्रेन में Congress नेता PL Punia के साथ हुई यह बड़ी घटना, PMO तक पहुंचा मामला

अक्‍सर अक्‍टूबर में होती है सफाई

दरअसल, प्रत्‍येक वर्ष गंग नहर (Gang Nahar) को सफाई की वजह से बंद कर दिया जाता है। बारिश के मौसम के बाद अक्‍सर अक्‍टूबर में यह सफाई की जाती है। इसमें नहर की सिल्‍ट को साफ किया जाता है। इस वजह से 4-5 अक्‍टूबर की रात से गाजियाबाद (Ghaziabad) के गंगाजल प्‍लांट में पानी की आपूर्ति बंद हो जाएगी। गंगाजल की सप्‍लाई 27 अक्‍टूबर को चालू होने की उम्‍मीद है। मतलब दशहरे और धनतेरस पर लोगों को पेयजल की किल्‍लत का सामना करना पड़ सकता है। इसका असर नोएडा और गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन (Trans Hindon) एरिया में पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

CNG Rate Today: Diwali से पहले NCR के लोगों को बड़ा तोहफा, 2.15 रुपये कम हुए CNG के दाम, जानिए आज के रेट

यहां होती है सप्‍लाई

गाजियाबाद के प्रताप विहार स्थित गंगाजल के प्‍लांट से वसुंधरा, वैशाली, सूर्यनगर, कौशांबी और वैशाली में पानी की आपूर्ति होती है। यहां से नोएडा को भी गंगाजल की सप्‍लाई की जाती है। जानकारी के अनुसार, अभी वसुंधरा जोन में सुबह और शाम को दो-दो घंटे पानी की सप्लाई की जाती है। अब गंगाजल की सप्‍लाई बंद होने के बाद ट्रांस हिंडन एरिया और नोएडा में पीने के पानी की किल्‍लत हो सकती है। गंगाजल परियोजना के प्रोजेक्‍ट मैनेजर शुभेंद्र चौधरी का कहना है क‍ि गंगनहर की सफाई के कारण 4-5 अक्‍टूबर की रात में गंगाजल की सप्‍लाई बंद हो जाएगी। इसके बाद 27 अक्‍टूबर को आपूर्ति शुरू होने की उम्‍मीद है। इस बीच नगर निगम और अथॉरिटी पानी की आपूर्ति करेंगे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Home / Ghaziabad / Alert: 5 अक्‍टूबर से यूपी के इन शहरों में 22 दिन नहीं मिलेगा गंगाजल, पीने के पानी की होगी दिक्‍कत- देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो