scriptVIDEO: त्योहार खत्म होने के बाद अब इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को मिलेगी रफ्तार | noida ghaziabad metro extension project | Patrika News
गाज़ियाबाद

VIDEO: त्योहार खत्म होने के बाद अब इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को मिलेगी रफ्तार

Highlights
. हिंडन पुल के तोड़ने का काम खत्म . मेट्रो एक्सटेंशन का है महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट. डीएमआरसी के पास लटकी हुई फाइल
 

गाज़ियाबादOct 29, 2019 / 01:51 pm

virendra sharma

blue_metro.jpeg
गाजियाबाद. फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद जीडीए मेट्रो प्रोजेक्ट को रफ्तार देगा। मेट्रो एक्सटेंशन के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का कार्य शुरू होना है। मोहननगर से नोएडा सेक्टर-62 तक मेट्रो प्रोजेक्ट की डीपीआर लंबे समय से डीएमआरसी के पास लटकी हुई है।
यह भी पढ़ें

दिवाली के दिन कमरे की जलाई लाइट तो दंग रह गया परिवार

जीडीए की वाइस प्रेसीडेंट कंचन वर्मा ने बताया कि डीएमआरसी इस प्रॉजेक्ट की डीपीआर इस सप्ताह जीडीए को सौंप देगा। डीपीआर के बाद आने वाली लागत के लिए शासन को लेटर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रॉजेक्ट पर 50 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रदेश सरकार, 20 प्रतिशत केंद्र सरकार और बचा हुआ हिस्सा अन्य विभागों से लिया जाएगा।
मेट्रो एक्सटेंशन के लिए लंबे समय से जीडीए की तरफ से कवायद की जा रही है। चीफ इंजीनियर ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की डीपीआर जल्द से जल्द डीएमआरसी के अधिकारियों से कहा गया है। फेस्टिव सीजन के बाद प्रॉजेक्ट को रफ्तार मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो