scriptUP Weather Report- जमकर बरस रहे काले बादल,घनघोर बारिश से लोगों को मिली राहत | Heavy rains in Delhi-NCR, Traffic affected | Patrika News
गाज़ियाबाद

UP Weather Report- जमकर बरस रहे काले बादल,घनघोर बारिश से लोगों को मिली राहत

Rain in Delhi NCR : दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश, सड़कों पर रेंग रही गाड़ियां

गाज़ियाबादJul 26, 2018 / 06:01 pm

Ashutosh Pathak

rain

monsoon alert 10 august 2018 heavy rain warning

गाजियाबाद। कई दिनों से उमस और गर्मी के बाद मौसम ने अपना मिजाज बदलते हुए लोगों को राहत दी है। दिल्ली-एनसीआर में सुबह से हो रही घनघोर बारिश ने लोगों के चेहरे खिला दिए। कई इलाकों में सुबह करीब 5.30 बजे ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। सुबह ही अंधेरा छा गया और भारी बारिश होने लगी। तमाम इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। जिसकी वजह से सुबह-सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बारिश से एक ओर जहां लोगों को राहत मिली है वहीं दूसरी ओर तमाम लोग जाम में फंस गए। सुबह ही एनसीआर जाम की चपेट में आ गया।
देखें वीडियो: झमाझम बारिश से थमें वाहनो के पहिए, लगा जाम

ये भी पढ़ें: सावधानः बरसात का पानी कर ना दे बीमार, बरते ये सावधानी


मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में बारिश होनी है। वहीं इसके चलते तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की कई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी यूपी में 27 जुलाई के बाद मानसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से तेज बारिश होने की उम्मीद है। वहीं आज तड़के से हो रही भारी बारिश की वजह से गाजियाबाद, नोएडा और आस-पास के कई शहरों में कई इलाकों में सड़कों पर अब भी घुटनों तक पानी भर हुआ है। जिसके चलते लोगों को खासा दिक्कत हो रही है। कुछ जगहों पर सड़कों पर पानी भरने से कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है।

Home / Ghaziabad / UP Weather Report- जमकर बरस रहे काले बादल,घनघोर बारिश से लोगों को मिली राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो