script25 जिलों में बिगड़ेगा मौसम,बारिश और 50 की रफ्तार से आंधी का अलर्ट | weather will deteriorate in 25 districts alert of rain and storm with speed of 50 | Patrika News
गाज़ियाबाद

25 जिलों में बिगड़ेगा मौसम,बारिश और 50 की रफ्तार से आंधी का अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी में बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, 28 और 29 अप्रैल को यूपी के 25से ज्यादा इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश होगी। इसके साथ ही कुछ इलाकों में ओले भी गिरेंगे।

गाज़ियाबादApr 28, 2024 / 07:04 pm

Aman Pandey

xr:d:DAF08wGmcYY:307,j:453035994652159616,t:24040814

उत्तर भारत में हीटवेव से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 28 और 29 अप्रैल को आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत में एक मई तक भारी से बहुत भारी बारिश होगी, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ आदि राज्यों में हल्की से मध्यम बरसात हुई। वहीं, उत्तराखंड, पंजाब, दक्षिणी हरियाणा और मध्य प्रदेश में ओले गिरे।

इन इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यूपी, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 28-30 अप्रैल के बीच बारिश होगी। इसके साथ ही बिजली भी कड़केगी। उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 28 और 29 अप्रैल को आंधी और तूफान का अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा, कई इलाकों में बिजली भी कड़क सकती है।
यह भी पढ़ें

एटा में गरजे गृहमंत्री अमित शाह, बोले- कांग्रेस ने एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण पर किए हैं हमले

अन्य राज्यों की बात करें तो पश्चिमी मध्य प्रदेश में 28 अप्रैल, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 28 और 29 अप्रैल, मराठवाड़ा में 28 अप्रैल को बारिश होगी। वहीं, केरल और माहे में अगले पांच दिनों तक, लक्षद्वीप में 28-29 अप्रैल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में 28-30 अप्रैल के बीच बारिश का अलर्ट है।

Home / Ghaziabad / 25 जिलों में बिगड़ेगा मौसम,बारिश और 50 की रफ्तार से आंधी का अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो