scriptDiwali से पहले दोगुना हुआ देश की पहली Private Train का किराया, Flight से महंगा मिल रहा 26 अक्टूबर का Ticket! | hike in tejas express train fare before diwali | Patrika News

Diwali से पहले दोगुना हुआ देश की पहली Private Train का किराया, Flight से महंगा मिल रहा 26 अक्टूबर का Ticket!

locationगाज़ियाबादPublished: Oct 08, 2019 03:59:58 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-Tejas Express Train का किराया Diwali पर करीब डेढ़ गुना बढ़ गया है
-जिसके चलते एक बार फिर यह ट्रेन चर्चा का विषय बनी हुई है
-IRCTC ने दिवाली के चलते Tejas Train Fare में डायनेमिक चार्ज लागू कर दिए हैं

maxresdefault_1.jpg
गाजियाबाद। फेस्टिव सीजन खासकर दीवाली (Train on Diwali) नजदीक आते ही देश की पहली प्राइवेट ट्रेन (First Private Train) तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express Train) का किराया करीब डेढ़ गुना बढ़ गया है। जिसके चलते एक बार फिर यह ट्रेन चर्चा का विषय बनी हुई है। कारण, आईआरसीटीसी (IRCTC) ने दिवाली के चलते तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस तेज ट्रेन (Tejas Train Fare) में डायनेमिक चार्ज लागू कर दिए हैं। जिसके चलते इसके टिकट के किराए के रेट करीब दोगुना हो गए हैं। इतना ही नहीं, 26 अक्टूबर को तेजस का किराया कई फ्लाइटों के किराए से भी अधिक है। इस ट्रेन में डायनेमिक किराया सिस्टम (Dynamic Fare System) लागू है। जिसके चलते बुकिंग के बढ़ते ही इसमें किराया भी बढ़ जाता है। वहीं अन्य ट्रेनों में किराया सामान्य है। हालांकि कई ट्रेनों में सीट फुल हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें

अब शादियों में नहीं मिलेगी Tandoor की रोटी, लाइट जाने पर नहीं चलेगा Generator

tejas-express.jpg
दरअसल, हर वर्ष त्योहारों पर दिल्ली-गाजियाबाद में काम करने वाले लोग भारी संख्या में अपने घर जाते हैं। जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जाता है। पूर्व की ओर जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू (120 दिन पहले) होते ही फुल हो चुके हैं। इतना ही नहीं, मांग बढ़ने के साथ ही राजधानी, शताब्दी और दूरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में भी डायनेमिक चार्ज लागू होने के बाद भी अधिक किराया देकर लोगों ने अपने घर जाने के लिए रिजर्वेशन करा रखा है। इतना ही नहीं, हालत ये हो गई कि प्रीमियम ट्रेनों में डायनमिक चार्जेस के बाद भी रिजर्वेेशन रेग्रेट हो चुके हैं। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन मास्टर के मुताबिक इस फेस्टिव सीजन में कई रूटों में यात्री संख्या दोगुनी तक हो जाती है। त्योहारों पर यात्रियों काे राहत देने के लिए स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जाता है। कई ट्रेनों में तो रिजर्वेशन फुल भी हो चुके हैं। वहीं कई प्रीमियम ट्रेनों में डायनेमिक चार्ज भी लागू हैं।
यह भी पढ़ें

ये मुस्लिम परिवार बनाता है माता की चुनरी, 900 परिवारों का चला रहा घर, देखें वीडियो

photo6116096183727401274.jpg
26 अक्टूबर को तेजस के किराए में बड़ी बढ़ोतरी

दिवाली के त्योहार के चलते 26 अक्टूबर को डायनमिक चार्जेस के चलते तेजस ट्रेन का किराया करीब दोगुना हो गया है। इस ट्रेन में चेयरकार का साधारण किराया 1280 है, जबकि 26 अक्टूबर को टिकट 3330 रुपये की मिल रही है। इसमें 2050 रुपये डायनमिक चार्जेस के लिए गए हैं। वहीं, एग्जक्यूटिव चेयरकार का सामान्य किराया 2450 रुपये है, जबकि दिवाली पर इसके रेट 4605रुपये कर दिए गए हैं। इसमें डायनमिक चार्जेस के रूप में 2155 रुपये लिए गए हैं।
इन स्टेशनों पर रुकेगी तेजस एक्सप्रेस

दिल्ली से लखनऊ यात्रा में यह ट्रेन सिर्फ दो जगह रुकेगी। पहला स्टॉपेज गाजियाबाद होगा जबकि दूसरा कानपुर। दिल्ली से ये ट्रेन दोपहर 3:35 बजे चलेगी और रात 10:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन हफ्ते में पांच दिन चलेगी। मंगलवार को ये नहीं चलेगी। ये पहली ऐसी ट्रेन है जिसके गंतव्य पर देर से पहुंचने पर यात्री को मुआवजा मिलेगा। साथ ही हर यात्री को 25 लाख रुपये का मुफ्त बीमा भी मिलेगा।
2otq26ts_tejas-express_625x300_20_july_18.jpg
तेजस का किराया

एक्जीक्यूटिव चेयरकार

26 अक्टूबर- 4605.40

27 अक्टूबर- 2620.40 रुपये

सामान्य दिनों में- 2,450 रुपये

चेयरकार

26 अक्टूबर-3330.40

27 अक्टूबर-1610.40

सामान्य दिनों में – 1,280 रुपये
—————————–
शताब्दी का किराया
एक्जीक्यूटिव चेयरकार

26 अक्टूबर- 1760.40

27 अक्टूबर- 1760.40

चेयरकार

26 अक्टूबर- 1165

27 अक्टूबर- 1130.40

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो