गाज़ियाबाद

देशभर में घूम-घूमकर चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, एटीएम और मोबाइल की दुकान लूटने में माहिर हैं आरोपी

एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोरों ने बताया कि वह अपने कई साथियों के साथ अन्य राज्य जैसे मुंबई, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश प्रांत में जाकर मोबाइल की दुकानों और एटीएम को अपना निशाना बनाते थे। जहां पर शटर तोड़कर एटीएम में रखा कैश और दुकानों में रखे मोबाइल चोरी किया करते थे।

गाज़ियाबादDec 03, 2021 / 05:17 pm

lokesh verma

गाजियाबाद. थाना कोतवाली नगर पुलिस, क्राइम ब्रांच और एसपी सिटी की सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये गैंग मोबाइलों की दुकानों के ताले तोड़कर मोबाइलों को चोरी और एटीएम तोड़कर चोरी करता था। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चोरों के कब्जे से दो चोरी के मोबाइल, एक सैमसंग टैब और चार लाख रुपये बरामद किए हैं, जो इस गैंग ने चोरी के माेबाइल बेचकर अर्जित किए थे। गाजियाबाद के एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि कुछ समय पहले थाना कोतवाली क्षेत्र की नवयुग मार्केट स्थित दो मोबाइल की दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया था। दुकान के शटर काटकर लाखों रुपए के मोबाइल चोरी कर लिए थे।
एसपी सिटी ने बताया कि इस पूरे मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी थी, जिसके तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस, क्राइम ब्रांच व एसपी सिटी की सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अफजल पुत्र अय्यूब, फखरुद्दीन उर्फ राशिद पुत्र इसराइल, हामिद पुत्र अब्दुल करीम, अब्दुल करीम पुत्र नूर मोहम्मद को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के मोबाइल समेत मोबाइल बेचकर अर्जित किए चार लाख रुपये बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें- विधायक मैडम ने उद्घाटन के लिए मारा नारियल तो उखड़ी सवा करोड़ की सड़क, लेकिन नारियल नहीं फूटा

कई राज्यों में जाकर करते थे चोरी

एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोरों ने बताया कि वह अपने कई साथियों के साथ अन्य राज्य जैसे मुंबई, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश प्रांत में जाकर मोबाइल की दुकानों और एटीएम को अपना निशाना बनाते थे। दिन के समय यह गैंग दुकानों की रेकी करता था इसके बाद रात को वारदात को अंजाम देता था। रात के समय शटर तोड़कर एटीएम में रखा कैश और दुकानों में रखे मोबाइल चोरी किया करते थे। इतना ही नहीं वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को भी वह अपने साथ ले जाते थे। वहीं जो मोबाइल चोरी किए जाते थे, उन्हें दूरदराज के इलाकों में सस्ते दामों में बेचकर पैसा इकट्ठा करते थे।
अन्य आपराधिक इतिहास खंगालते हुए वैधानिक कार्रवाई में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि नवयुग मार्केट में भी मोबाइल दुकानों में हुई चोरी इसी गैंग ने की थी। एसपी सिटी ने बताया कि फिलहाल इन चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अभी इनका अन्य आपराधिक इतिहास खंगालते हुए वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- रौब, दबदबा और दबंगई दिखाने के लिए की गई हवाई फायरिंग

Home / Ghaziabad / देशभर में घूम-घूमकर चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, एटीएम और मोबाइल की दुकान लूटने में माहिर हैं आरोपी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.