scriptगाजियाबादः सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी, जानिये आज के रेट | Petrol disal and lpg rate today in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

गाजियाबादः सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी, जानिये आज के रेट

– तेल कंपनियों ने पिछले चार महीने में रसोई गैस की कीमत में की 95 रुपये की बढ़ोतरी- एक जून को पेट्रोल और डीजल के दाम घटे

गाज़ियाबादJun 01, 2019 / 04:16 pm

lokesh verma

petrol and lpg price

लगातार सस्ता हो रहा पेट्रोल, रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी, जानिये आज के रेट

गाजियाबाद. तेल कंपनियों ने जहां पिछले दो-तीन दिन में पेट्रोल की दरें घटाई हैं, वहीं रसोई गैस की दरों में बेतहाशा वृद्धि की है। एक जून को पेट्रोल के रेट 9 पैसे की कमी के साथ 71.8 रुपये रहे। वहीं बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस की दरों में 25 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए गैस सिलेंडर की कीमत 737.50 रुपये पर पहुंच गई। वहीं सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों की कीमतों में भी 1.23 रुपये की वृद्धि की गई है। कुल मिलाकर एक जून से लोगों के लिए रसोई में खाना पकाना महंगा हो गया है।
बड़ा खुलासाः गरीबों के सैकड़ों आशियाने तोड़ने वाले अधिकारियों के खुद के घर हैं अवैध

तेल कंपनियों के आंकड़ों पर गौर करें तो चार महीने में बगैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की दरों में 95 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की दरों में दो महीनों में ही 7.23 रुपये का इजाफा हुआ है। बता दें कि एक मार्च को रसोई गैस सिलेंडर में 42.5 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गयी थी। वहीं एक अप्रैल को भी तेल कंपनियों ने रसोई गैस की दरों में बढ़ोतरी की थी। अप्रैल में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम पांच रुपये बढ़कर 706.50 रुपये पहुंच गए थे।
तीन मासूमों की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जुर्म कबूल करते हुए किया चौंकाने वाला खुलासा

lpg price
बता दें कि यह लगातार तीसरी बार है जब तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की है। बता दें कि लोगों को सिलेंडर खरीदते समय पूरी राशि यानी 737.50 रुपये देकर गैस सिलेंडर खरीदना पड़ता है। इसके बाद सब्सिडी की रकम केंद्र सरकार तेल कंपनियों के जरिए ग्राहकों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है।
petrol price
वहीं पेट्रोल की बात करें तो गाजियाबाद में चार मई को पेट्रोल के दाम 72.26 पैसे तक पहुंच गए थे। एक जून को सबसे कम 71.8 रुपये रहे। एक अनुमान के मुताबिक पेट्रोल की दरों में अभी और कमी हो सकती है। जबकि डीजल के दाम 65 रुपये के आसपास ही बने हुए हैं। एक जून को डीजल की दर 65.30 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो