scriptVIDEO: Diwali से पहले पुलिस ने करोड़ों के उल्लू किए बरामद | Police recovered crores of owls before Diwali in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

VIDEO: Diwali से पहले पुलिस ने करोड़ों के उल्लू किए बरामद

Highlights

पुलिस ने उल्लू तस्करों को किया गिरफ्तार
दुर्लभ प्रजाति के पांच उल्लू बरामद
पुलिस ने उल्लुओं को वन विभाग को सौंपा

गाज़ियाबादOct 23, 2019 / 03:29 pm

Ashutosh Pathak

hqdefault.jpg
गाजियाबाद। दिवाली पर तंत्र मंत्र और टोटके लिए अक्सर लोग उल्लू का बलि चढ़ाते हैं। इसलिए हर बार दिवाली के आस-पास उल्लू की कीमत करोड़ो में हो जाती है। लेकिन इस बार दिवाली से पहले गाजियाबाद पुलिस ने पांच उल्लू लेकर जा रहे तस्कों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए उल्लुओं की कीमत करोड़ो में हैं।
ये भी पढ़े: बंगाली रसगुल्ला और गुलाब जामुन बनाने का काले खेल का सच, जान लें

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये उल्लू दुर्लभ प्रकार के हैं। दरअसल पुलिस को सूचना मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके कब्जे से दुर्लभ जाति के पांच उल्लू बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि उल्लू को हिंदू धर्म में लक्ष्मी जी की सवारी माना जाता है और प्राचीन समय से ही कुछ तांत्रिकों द्वारा यह कुप्रथा चलाई हुई है कि यदि दिवाली पर उल्लू की बलि दी जाए तो निश्चित तौर पर लक्ष्मी जी मेहरबान होती हैं।

Home / Ghaziabad / VIDEO: Diwali से पहले पुलिस ने करोड़ों के उल्लू किए बरामद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो